♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

छात्रा से छेड़छाड़… विरोध करने पर की मारपीट.. पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार… मजनुओं को सबक सिखाने पुलिस को ऑपरेशन मजनूं मुहिम की आवश्यकता…

छात्रा से छेड़छाड़… विरोध करने पर की मारपीट.. पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार… मजनुओं को सबक सिखाने पुलिस को ऑपरेशन मजनूं मुहिम की आवश्यकता..
मनेंद्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी
कोरिया जिले में  छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाओं में निरंतर इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को सोनहत में जहाँ एक सिरफिरे ने एक छात्रा को चाकुओं से गोद डाला तो वहीं शनिवार को मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में स्कूल से घर लौट रही छात्राओं में से एक छात्रा का जबरजस्ती हाथ पकड़कर एक युवक ने पहले सरेराह छेड़खानी की, जब छात्रा ने विरोध किया तो युवक मारपीट पर उतारू हो गया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे हिरासत में ले लिया है। जिले में बढ़ रही छेड़छाड़ घटनाओं को देखते हुए शहर में एक बार फिर ऑपरेशन मजनू जैसी मुहिम चलाना आवश्यक हो गया है।
शुक्रवार को जिले के सोनहत विकासखंड में ग्राम पंचायत कटगोड़ी के एक स्कूल से परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा पर चाकू से अनगिनत वार की घटना से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि शनिवार को मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में एक छात्रा
के साथ छेड़खानी और मारपीट की घटना ने लोगों को झकझोर दिया। बताया जाता है
कि शनिवार की शाम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की चार छात्राएं स्कूल से छूटने के बाद वापस अपने घर जा रही थीं कि रेलवे स्कूल के सामने लोको कॉलोनी निवासी आरोपी योगेश राव ने उनका रास्ता रोक लिया और एक छात्रा का जबरिया हाथ पकड़कर छेड़खानी करने लगा। छात्रा ने विरोध किया तो
वह मारपीट पर उतारू हो गया। साथी छात्राओं ने जब युवक को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। छात्राओं ने किसी प्रकार वहां से भागकर अभिभावकों को घटना की सूचना दी। अभिभावक छात्राओं को लेकर मनेंद्रगढ़ पुलिस थाने पहुंचे जहां शाम को छात्राओं का मुलाहिजा कराने के उपरांत पुलिस द्वारा आरोपी योगेश राव के खिलाफ भादवि की धारा 354, 354(क) और पॉक्सो अधिनियम की धारा 8 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close