
कोरिया के माटीपुत्र रिटायर्ड IAS संजय अलंग का आज सेवा सम्मान समारोह..बैकुंठपुर में…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के माटीपुत्र बैकुंठपुर में पले पढ़े रिटायर्ड IAS डॉ. संजय अलंग का आज बैकुंठपुर के जिला पंचायत आडिटोरियम में दोपहर 2:30 सेवा सम्मान किया जाएगा। यह आयोजन उनकी मित्र मंडली और कोरियावासियों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि IAS डॉ. संजय अलंग रायपुर के कमिश्नर रहने के अलावा बिलासपुर के प्रभारी कमिश्नर रहते हुए 31 जुलाई को अपने पद से सेवानिवृत्त हुए। बैकुंठपुर शहर व शहरवासियों से बेहद आत्मीय स्नेह रखने वाले संजय अलंग इसके पहले मुंगेली व बिलासपुर जैसे जिलों के कलेक्टर, सरगुजा कमिश्नर के अलावा कई विश्विद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं। डॉ. संजय अलंग प्रशासनिक सेवाओं के साथ ही ख्यातिलब्ध साहित्यकार भी हैं। इनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं व साहित्य जगत में अनेक बड़े पुरस्कारों से नवाजा गया है।