भाजपा शासन में किसान खाद बीज और उर्वरक की कमी से है परेशान —कोचिए, बिचौलियों, मिलावटखोर और जमाखोरों का बोलबाला …विकास शर्मा
रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रभारी महामन्त्री विकास शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुवे कहा कि जिले की सोसायटी में डीएपी खाद की भारी कमी के कारण हमारे किसान भाई दर-दर भटकने को मजबुर हो रहे हैं तथा ऊंचे दामों में बाजार से खाद बीज खरीदना पड़ रहा है कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ है चाहे वो लोकसभा हो विधानसभा हो या फिर सड़क में आंदोलन की बात हो ।
राज्य की साय सरकार एक सप्ताह में जिले में खाद बीज और उर्वरक की कमी को पुरी नहीं करती है तो रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी किसानों के हित के लिए आंदोलन करने को बाध्य रहेगी ।
भारतीय जनता पार्टी सरकार की अकर्मयता और संवेदनहीनता के चलते छत्तीसगढ़ के किसान खाद और बीज के लिए भटक रहे है 2024-25 के लिए जो खाद और बीज डबल लॉक के गोदामों में रखे गए है वहां से सिंगल लाक की सोसायटीयों तक पहुंचने के लिए परिवहन की व्यवस्था नहीं है।
और संभावना तो यह भी लग रही की खाद और बीज डबल लाक के गोदाम में भी नहीं है परिवहन तो केवल बहाना है जिससे सरकार अपनी नाकामी छुपा सके।
जिले लगभग 60 प्रतिशत सोसायटियों में खाद और बीज के पर्याप्त स्टॉक नहीं हैं जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
सरकार के पास किसानों के हितों की रक्षा की कोई योजना ही नहीं है पहले मोदी सरकार ने खाद सुरक्षा में भारी भरकम कटौती की फिर भूमि सुधार के कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ को उपेक्षित रखा गया अब छत्तीसगढ़ में बीजेपी के डबल इंजन की सरकार बन जाने के बाद भी खाद और बीज के लिए किसानों को तरसना पड़ रहा है।
पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के समय जैविक खेती के लिए रियायती दरों पर वर्मी कंपोस्ट और सुपर कंपोस्ट की जो व्यवस्था थी उसको भी साय सरकार ने बाधित करने का काम किया है। असलियत यह है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता नहीं चाहते कि छत्तीसगढ़ के किसान भरपूर पैदावार ले सके।
जब हम किसानों से मिले तो उन्होंने अपनी परेशानियां बताई-जो धान बीज तथा पतला धान इसके अलावा कृषि उपकरण एवं दवाइयां पहले से कंही ज्यादा महंगी हो गई है. दूसरी ओर सरकारी कृषि यांत्रिकी विभाग से 450 रुपये प्रतिघन्टे में जोताई व रोपाई के वक़्त मिलने वाले ट्रेक्टर की सेवाओं को भी सरकार ने बन्द कर रखा है इससे किसानों को बाजार में 1200 रुपये प्रतिघन्टे की दर से ट्रेक्टर लेने को मजबूर होना पड़ रहा है।
विकास शर्मा ने आगे कहा हमारे नेता खरसिया विधायक और किसानों के हितों की बात हमेशा प्रमुखता से उठाने वाले उमेश पटेल जी ने विधानसभा में भी कहा है कि रायगढ़ में ऐसे मामले सामने आए हैं जहां किसानों को लगातार 26 घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ा रहा है ट्रांसफार्मर भी काम नहीं कर रहे हैं। खाद बीज का विकराल संकट बना हुआ है।
विकास शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद से छत्तीसगढ़ में निजी और सरकारी खाद, बीज और कीटनाशक के गोदामों में स्टॉक का भौतिक सत्यापन और जांच बंद है। छत्तीसगढ़ में विगत 6 महीनों से खाद, बीज के सैंपल जांच के दिये बनाये गये प्रयोगशाला अघोषित तौर पर बंद कर दिए गए हैं। भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के लिए कोचिए, बिचौलियों, मिलावटखोर और जमाखोरों का बोलबाला है।
खाद, बीज और कीटनाशकों के गुणवत्ता में कमी महापाप है। अन्नदाता किसान भरपूर पैदावार लेने के लिए जी तोड़ मेहनत करते है, यदि बीज ही अमानक निकल जाए, एक्सपायरी नैनो यूरिया किसानों को बेचा जाए तो पैदावार में होने वाले नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार है? भारतीय जनता पार्टी की साय सरकार तत्काल अमानक बीज और नकली खाद से किसानों को हुए नुकसान का मूल्यांकन करा करके किसानों को हुई क्षति का उचित मुआवजा दे।