
ट्रेड यूनियन काउंसिल अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की मांगों का समर्थन करता है और मोदी की गारंटी को लागू करें सरकार – शेख कलीमुल्लाह
रायगढ़. ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राज्य के विभिन्न संवर्गों के लिए मोदी की गारंटी की घोषणा की गई . फल स्वरुप राज्य की जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हुए कांग्रेस के बजाय भारतीय जनता पार्टी को सत्ता सौपी. राज्य के कर्मचारियों अधिकारियों ने भी मोदी की गारंटी पर विश्वास किया.राज्य के कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए भी केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता, महंगाई भत्ते के एरियर्स का जी पी एफ खाते मे समायोजन,प्रदेश के कर्मचारियों को चार स्तरीय वेतनमान, केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता, मध्य प्रदेश की तरह 300 दिन अवकाश नगदी करण की पात्रता को मोदी की गारंटी मे शामिल किया गया. भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र क्रियावयन समिति के अध्यक्ष विजय बघेल, भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता वर्तमान में राज्य के वित्त मंत्री माननीय ओ. पी. चौधरी साहब द्वारा भी वीडियो संदेश के माध्यम से राज्य के कर्मचारियों अधिकारियों को संबोधित करते हुए मोदी की गारंटी का वीडियो क्लीप जारी कर सत्ता प्राप्ति पश्चात इसके क्रियांवयन की बात कही गई . अफसोस की बात है कि सत्ता प्राप्त होने के बाद कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी का क्रियाव्यन नहीं किया गया. पूर्ववर्ती सरकार की तरह इस सरकार में भी कर्मचारी संगठन महंगाई भत्ता जैसे वाज़िब मांग के लिये आंदोलनरत है. मैदानी इलाके से लेकर मंत्रालय तक के कर्मचारी अधिकारी मोदी की गारंटी लागू करने के लिए विष्णु देव साय सरकार से गुहार लगा रहे हैं. प्रदेश के 100 से अधिक कर्मचारी संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाला छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन ने केंद्र के समान देय तिथी से लंबित 4% महंगाई भत्ता सहित 4 सूत्रीय मांग को लेकर दिनांक 27 सितंबर को राज्य व्यापी काम बंद कलम बंद हड़ताल का आहवान किया है. ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के चार सूत्रीय मांगो के लिए किए जा रहे काम बंद कलम बंद हड़ताल का समर्थन करता है तथा राज्य के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी से फ़ेडरेशन की मांग पर त्वरित संज्ञान लेते समुचित आदेश जारी करने की मांग करता है.