भाजपा कार्यालय के लिए दो-दो जगह जमीन आबंटन अनुचित…कांग्रेसी पार्षद साधना जायसवाल ने जताई आपत्ति..
लालदास महंत कल्ला
नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर की वार्ड क्रमांक 14 पार्षद श्रीमती साधना जायसवाल ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भाजपा कार्यालय के लिए जमीन आवंटन करने की मांग को अनुचित बताते हुए न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (रा०) एवं नजूल अधिकारी को पत्र लिखकर कृष्ण बिहारी जायसवाल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला कोरिया द्वारा नजूलप्लाट क्र. 84,85,86 में से 62 डिसमिल भूमि आवंटन पर करने के आवेदन पर आपत्ति की है।
पार्षद साधना जायसवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का जिला कार्यालय पूर्व में ही जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में स्थित है जो की सर्व सुविधा युक्त है उक्त कार्यालय 2009-10 में निर्मित हुआ है और शासन द्वारा आवंटित जमीन पर निर्मित है उक्त कार्यालय में अविभाजित कोरिया जिले के तीनों विधानसभा के कार्यकर्ता उक्त कार्यालय में अपनी बैठक करते थे। वर्तमान में कोरिया जिले का विभाजन हो चूका है और मात्र एक विधानसभा बैकुण्ठपुर का ही जिला कोरिया हैं जिसमें एक विधानसभा के सभी कार्यकर्ता आसानी से उक्त कार्यालय में अपनी बैठक आराम से करते है। भा.ज.पा. जिला कार्यालय हेतु पूर्व में ही मेन रोड में भाजपा कार्यालय संचालित है एवं पार्टी को पूर्व में एक भूमि आवंटित की जा चूकि है तो क्या पुनः भा.ज.पा. कार्यालय हेतु दो प्लाट आवंटित किये जा सकते हैं। यह सम्भव नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिस भूमि की मांग भा.ज.पा. कार्यालय हेतु की जा रही है। उसके ठीक सामने शा० कन्या उ० मा० वि० बैकुण्ठपुर स्थित है जिस कारण भी उक्त भूमि का पार्टी के लिए आवंटित करना उचित नहीं है। क्योंकि कन्याओं की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न होगा जो छात्र हित में नहीं है।
कांग्रेस नेत्री ने कहा कि पूर्व में उक्त भूमि को कलेक्टर कोरिया द्वारा पालिका बाजार के नाम पर आवंटित किया जा चुका है। बैकुण्ठपुर शहर में एक वही जगह है जहां पर एक सर्व सुविधायुक्त पालिका बाजार बनाया जा सकता है जिससे शहर का चहुमुखी विकास होगा।
पार्षद ने आगे बताया कि पूर्व में उक्त भूमि को पुलिस अधीक्षक कोरिया के कार्यालय हेतु आवंटन हेतु आवेदन किया गया था जिसपर नगर पालिका परिषद की बैठक में उस पर आपत्ति दर्ज की गयी थी जिस कारण उसे एस.पी. कर्यालय हेतु आवंटित नहीं किया गया है एवं पालिका बाजार हेतु आरक्षित रखा गया है।
उन्होंने कहा कि उक्त संवेदनशील भूमि को पालिका बाजार हेतु आरक्षित रखते हुए, उसे भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय हेतु आवंटित नहीं किया जाये क्योंकि भारतीय जनता पार्टी को पूर्व में ही जिला कर्यालय हेतु भूमि आवंटित की जा चुकी हैं एवं उनका कार्यालय मेन रोड पर सेन्ट्रल बैंक के सामने स्थित है। जिस पर उनका जिला कार्यालय संचालित है।
अतः उक्त भूमि नजूल प्लाट क्रमांक 84,85,86 में से 62 डिसमिल नजूल भूमि को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के आवंटन पर अपनी आपत्ति दर्ज कराती हूँ।