धनतेरस पर्व पर उमड़ी भीड़…पुलिस प्रशासन की शानदार व्यवस्था… यातयात नही हुआ बाधित..भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने जताता आभार
अनूप बड़ेरिया
दीपावली के पूर्व धनतेरस त्यौहार के मद्देनजर आज शहर में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी रही। शहर में सड़क के किनारे फुटपाथ में लगाए छोटे दुकानदारों के अलावा शहर के फर्नीचर, बर्तन, फूल मालाओं, दिए, मिष्ठान, साज सज्जा के सामान सहित अनेक व्यापारियों ने दुकान के सामने टेंट लगाकर आकर्षक रूप से अपनी दुकानों को सजाकर विक्रय हेतु सामग्री ग्राहकों के लिए प्रदर्शित किया था।
धनतेरस में होने वाली भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए जिले के पुलिस कप्तान सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर सड़क के मुख्य मार्ग सहित चौक चौराहे में खुद ASP मोनिका सिंह व टीआई विपिन लकड़ा सहित पुलिस एवं यातायात के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहे। जिसकी वजह से खरीदारी करने आए लोगों को यातायात जैसी परेशानी की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।
भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए इस व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि शहर के घड़ी चौक, चिरमिरी चौक सहित अनेक स्थानों पर जिस तरह पुलिस और यातायात कर्मी तैनात रहे। आने जाने वाले वाहनों को सक्रियता के साथ नियंत्रित कर ट्रैफिक की कमान संभाले रखी वह काबिले तारीफ रहा है। पुलिस प्रशासन की सक्रियता की वजह से जिला मुख्यालय के समूचे बाजार में किसी को भी ट्रैफिक की अव्यवस्था जैसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। यही वजह है कि लोग जब परिवार सहित धनतेरस की खरीदारी बिना किसी परेशानी के कर सके। इसके लिए उन्होंने पुलिस कप्तान सहित सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी, पुलिस जवानों एवं यातायात विभाग का आभार व्यक्त किया है।