जगदीश मेटल में मिलेगा उच्च क्वालिटी व कम दामों में बर्तन..फर्नीचर व अन्य सामान…एक बार जरूर आएं..
लालदास महंत कल्ला
कोरिया जिला मुख्यालय के पैलेस रोड स्थित जगदीश मेटल एवं फर्नीचर की दुकान में हर वो सामान उपलब्ध है जो आपको धनतेरस एवं दीपावली के त्यौहार में खरीदारी करने की मंशा रखते हैं जगदीश मेटल एवं फर्नीचर के प्रोपराइटर नीतेश सोनी ने बताया कि हमारे यहां स्टील, कांसा व पीतल आदि के सभी प्रकार के बर्तन बाजार से कम दरों पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा सोनी एवं चांदी के आभूषण ऑर्डर पर बनाए एवं बेचे जाते हैं। नीतेश सोनी ने कहा कि धनतेरस के अवसर पर हमारे यहां काफी कम दरों पर बर्तनों की ढेर सारी वेरायटी उपलब्ध है।