
बड़ी खबर:: चुनाव में लापरवाही..2 पुलिकर्मी सस्पेंड..एक शराब पीकर..और एक…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के पुलिस कप्तान रवि कुमार कुर्रे ने दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक नीलेश धुर्व की ड्यूटी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम चिल्का के मतदान केंद्र क्रमांक 82 में लगी थी, जहां वह गैर हाजिर पाया गया। वहीं मतदान केंद्र 130 गोल्हासरई सरभोका में शराब पीकर ड्यूटी करने वाले आरक्षक मुकेश विश्वकर्मा को भी सस्पेंड किया गया।