
नगर पंचायत पटना में नवनिर्वाचित पार्षदों का कांग्रेस कार्यालय में हुआ सम्मान
लालदास महंत कल्ला
कोरिया/नगर पंचायत पटना में संपन्न हुए चुनाव में विजयी हुए नवनिर्वाचित पार्षदों का आज राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुआ,जहां कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने सभी पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने जिन उम्मीदों और विश्वास के साथ अपने प्रतिनिधियों का चयन किया है, उसे कायम रखते हुए क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देना ही सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य होगा। उन्होंने पार्षदों से आग्रह किया कि वे जनता की सेवा को सर्वोपरि रखते हुए निःस्वार्थ भाव से अपने वार्ड के विकास के लिए कार्य करें। सम्मान समारोह में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और सभी पार्षदों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर नगर पंचायत पटना के विभिन्न वार्डों से नवनिर्वाचित पार्षदों ने भी अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए जनता का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि वे क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर परपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुख्तार अहमद,सौरभ गुप्ता,पार्षद अंकित गुप्ता लवी,सहित अनेक लोग उपस्थित रहे l