बाल गोपाल प्ले स्कूल के बच्चों ने…किया नायाब उदाहरण पेश…झोपड़पट्टी में जाकर गरीब बच्चों के साथ मनायी दीवाली…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के चिरमिरी के गोदरीपारा मे स्थित बाल गोपाल प्ले स्कूल ने एक अनूठी पहल शुरू की है। इस स्कूल ने समाज मे एक उदाहरण प्रस्तुत कर बताया कि हम सभी की एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है। स्कूल के बच्चों ने झोपडपट्टी मे रहने वाले बच्चों के साथ जम कर दीवाली का आनंद उठाया।
स्कूल के डायरेक्टर अभय जायसवाल के निर्देशानुसार स्कुल संचालिका आयुषी राय, अपने स्टाफ खुशबु अग्रहरी, अरूणा, विकास एवं स्कुल के नन्हें मुन्ने छात्र परिशा सालुजा, अराध्या बेहरा, अनुराग महंत, आदित्य दुबे, चीनु , वंश, अनमोल, मिहिका, दृष्टी एवं अन्य छात्र जरूरतमंद बच्चो को कपडे, पटाखे, मिठाईयां, खिलौने दे कर दीवाली की शुभकामनाएं दी और उनके साथ खुश मस्ती किये। बच्चो के साथ-साथ बड़ो को भी उपहार एवं मिठाईयां बांटी।
बाल गोपाल स्कूल की प्रिंसिपल आयुषी राय ने कहा की बच्चो को पढाई के साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भी पाठ पढाने के लिये स्कूल प्रबंधन इस तरह के सामाजिक कार्य करवाते हैं।