शराबी एसडीओ पीएचई विभाग का…कर्मचारियों ने पहुंचा दिया थाने…ऑफिस को ही बना दिया मयखाना…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के वनांचल क्षेत्र भरतपुर के पीएचई विभाग के एसडीओ प्रियलेश प्रसाद के अक्सर ही ऑफिस में शराब पीने व नशे में धुत्त रहने की शिकायत मिलती रहती थी। शुक्रवार को भी एसडीओ फिर अपने चेम्बर को अंदर से बन्द कर शराब पी रहे थे। तभी विभागीय कर्मचारियों ने इसकी सूचना एसडीएम को दे दी।
प्रशासनिक अधिकारियों ने पीएचई कार्यालय जा कर देखा तो एसडीओ साहब टुन्न नजर आए। पुलिस को बुलवाया गया। टुन्न एसडीओ को जनकपुर हॉस्पिटल ले जा कर उसका डॉक्टरी मुलाहिजा कराया। समाचार लिखे जाने तक आगे की कार्यवाही जारी थी।