♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरिया के मनेंद्रगढ़ में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च…अयोध्या का फैसला आने में चंद घण्टे..अधिकारियों ने शांति व्यवस्था की अपील…

 

मनेन्द्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी

अयोध्या मामले में आज आने वाले फैसले को लेकर जिले में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। जिले के सभी प्रमुख शहरों में आज सुबह से ही राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस बल ने गस्त निकालकर लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर जिले के बैकुंठपुर, चिरमिरी, मनेंद्रगढ़ समेत अन्य प्रमुख शहरों में पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था में सहयोग देने का अनुरोध किया।
आपको बता दें कि लगभग 7 दशकों से अधिक समय से चल रहे अयोध्या मामले को लेकर आज देशभर के लोगों की निगाहें न्यायालय पर लगी हुई है। आज 5 जजों की संविधान पीठ इस मसले पर फैसला सुनाएगी। सुबह 10:30 बजे चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच फैसला सुना सकती है ।बेंच ने 40 दिनों तक हिंदू और मुस्लिम पक्ष की दलीलें सुनने के बाद 16 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद आज सुबह 10:30 बजे फैसला आ सकता है। फैसले को लेकर आज पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया ।इस दौरान मनेंद्रगढ़ में एसडीएम आकाश चिकारा, आर पी चौहान ,थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ एसपी तिवारी, झगराखांड थाना प्रभारी देवेंद्र देवांगन, एएसआई ओमप्रकाश दुबे ,कौशलेश पांडे, राकेश शर्मा समेत जिले भर के कई थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी फ्लैग मार्च में शामिल रहे। इस मौके पर अधिकारियों ने आम जनों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके साथ साथ रेलवे परिक्षेत्र ,बस स्टैंड में भी सघन निगरानी अभियान चलाया गया ।पूरे जिले को सुरक्षा व्यवस्था के तहत अधिकारियों द्वारा चौकस निगाह रखी जा रही है ।अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि इस फैसले का सामान्य जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close