कोरिया से बड़ी दुःखद खबर: एसीसी कम्पनी के भारतभूषण वर्मा के पुत्र अंकित का सड़क दुर्घटना में निधन..शहर में शोक की लहर..जिला अस्पताल में लगा जमावड़ा…
कोरिया से बड़ी दुःखद खबर: एसीसी कम्पनी के भारतभूषण वर्मा के पुत्र अंकित का सड़क दुर्घटना में निधन..शहर में शोक की लहर..जिला अस्पताल में लगा जमावड़ा…
अनूप बड़ेरिया
प्रदेश की अग्रणी सड़क निर्माता कम्पनियों में एक एसीसी कम्पनी के मालिक व शहर के प्रतिष्ठित नागरिक भारतभूषण वर्मा के इकलौते पुत्र व अनिल वर्मा बंटी के भतीजे अंकित वर्मा 22 वर्ष का आज शाम 4:30 पर सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन हो गया।
बताया जाता है कि अंकित अपनी स्वीफ्ट डिजायर कार से चिरमिरी से बैकुंठपुर आ रहा था। ग्राम देवानी बांध के पास सम्भवतः किसी को बचाने के चक्कर मे अंकित की कार एक पुलिया से टकरा गई। वहीं के राइस मिलर बनवारी अपनी गाड़ी से आहत अंकित को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय ले कर आ रहे थे। तभी सलका ग्राम के पास अंकित ने दम तोड़ दिया। जिला चिकित्सालय लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे शहर में शोक का माहौल हो गया। शहर के तमाम लोगो की भीड़ जिला चिकित्सालय में इकट्ठा हो गयी। स्व.अंकित का अंतिम संस्कार मंगलवार 26 नवम्बर को गेज नदी स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।