रासेयो अपने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को व्यक्तित्व विकास करने एवं समाज सेवा करने का अवसर प्रदान करता है -हिमधर…अभिमुखीकरण कार्यक्रम में शामिल हुए जिला संगठक…
रासेयो अपने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को व्यक्तित्व विकास करने एवं समाज सेवा करने का अवसर प्रदान करता है -हिमधर…अभिमुखीकरण कार्यक्रम में शामिल हुए जिला संगठक…
अनूप बड़ेरिया
पं ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय पटना के प्राचार्य डॉ आईएल देवांगन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय में अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानन्द एवं माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रो एमसी हिमधर के मुख्य आतिथ्य, शिव शंकर राजवाड़े कार्यक्रम अधिकारी के अध्यक्षता एवं सुनील कुमार जायसवाल कार्यक्रम अधिकारी बालक उमावि पटना के विशिष्ट आतिथ्य शिक्षक डॉ बरखा सिंह, स्नेहा यादव, पंकज कुमार, अनिल देव, मनोज देवांगन, दुर्गावती राजवाड़े, रोहित कुमार साहू के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात् मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं एनएसएस बैच लगाकर स्वागत किया गया। लक्ष्य एवं स्वागत गीत कुमारी साधना, आंचल, सूर्या, अमृता, रूपाली ने प्रस्तुत किया।
अभिमुखीकरण कार्यक्रम में जिला संगठक प्रो एमसी हिमधर ने नव प्रवेशी स्वयं सेवकों को रासेयो के उद्भव विकास एवं गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि रासेयो अपने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को व्यक्तित्व विकास करने एवं समाज सेवा करने का अवसर प्रदान करता है। अच्छे विचारां और कार्यो के साथ सकारात्मक सोच वाला एक अच्छा इन्सान बनाता है। इससे अर्जित बी एवं सी सर्टिफिकेट कैरियर निर्माण में बोनस अंक प्रदान करता है। रासेयो जीवन जीने की कला सिखाता है। वर्तमान में शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के थीम तहत् इस वर्ष का शिविर आयोजित कर गांव में जन चेतना जागृत करने एवं पालीथीन उपयोग न करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार जायसवाल ने कहा कि- पटना महाविद्यालय के छात्र अनुशासित रहकर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अन्य गतिविधियों में सक्रिय रहते है। जो इस महाविद्यालय के लिए एक उपलब्धि के समान है। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम अधिकारी शिव शंकर राजवाड़े ने आभार प्रकट कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन लव कुमार एवं रूपाली द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन उपरान्त अतिथियों को राष्ट्रीय येवा योजना के स्वर्ण जयंती अवसर पर रासेयो छात्रों द्वारा बनाए गए गार्डन का भी अवलोकन कराया गया।
कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डॉ बरखा सिंह, अतिथि व्याख्याता- गजेन्द्र नामदेव, स्नेहा यादव, पूनम यादव, पंकज कुमार, अखिलेश सेन, मनोज देवांगन, सुदीप साकेत, अनिल देव, स्टॉफ- रोहित कुमार साहू, दुर्गावती राजवाड़े, सिया राम, रजनीकान्त, कृष्ण बिहारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयं सेवक बिहारी साहू, अमनदीप, आशीष कुमार, जितेन्द्र कुमार, महेश कुमार, रविन्द्र कुमार साहू, ममता, सीमा, रनिया, सूरज, सूर्या विश्वकर्मा, अदिति, मोनू सिंह का कार्यक्रम में सक्रिय योगदान रहा, साथ ही महाविद्यालय के रासेयो स्वयं सेवक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।