शहर सरकार घमासान 2019: खराब बोहनी के बाद अगले दिन बिके 70 नामांकन फॉर्म…
शहर सरकार घमासान 2019: खराब बोहनी के बाद अगले दिन बिके 70 नामांकन फॉर्म…
अनूप बड़ेरिया
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019 अंतर्गत सोमवार को नगर पालिक निगम चिरमिरी के 34, नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के 17, नगर पंचायत झगराखांड के 5, खोंगापानी के 5 अभ्यर्थी एवं नगर पंचायत नई लेदरी के 09 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। आज किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया है। इस प्रकार अब तक नगर पालिक निगम चिरमिरी के 48, नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के 26, नगर पंचायत झगराखांड के 5, खोंगापानी के 5 अभ्यर्थी एवं नगर पंचायत नई लेदरी के 10 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम चिरमिरी के 40 वार्डों, नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के 22 वार्डों तथा नगर पंचायत झगराखांड, नई लेदरी एवं खोंगापानी के 15-15 वार्डों के लिए निर्वाचन होगा।