अरे यह क्या ! जेल में मिले 19 संभावित टीबी मरीज..177 बंदियों की हुई थी जांच..जेल में टीबी स्क्रीनिंग शिविर
अनूप बड़ेरिया
टीबी एक संक्रामक बीमारी है जो भीड़-भाड़ वाले स्थान, अपर्याप्त वेंटीलेशन होने पर या निदान व उपचार के अभाव में तेजी से एक व्यक्ति से अन्य व्यक्ति में फैलता है। जेल में बंद कैदियों में क्षय रोग एवं उसका संक्रमण सामान्य लोगों की अपेक्षा कई गुना अधिक होती है।
उप जेल मनेन्द्रगढ में गत दिवस टीबी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 177 बंदियों में 19 संभावित टीवी मरीज मिले। जिनकी जांच उच्चतम तकनीक सीबीनाट एवं एक्सरे के आधार पर निशुल्क की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जेलों में टीबी की जांच एवं उपचार के लिये शिविरो का आयोजन समय-समय पर होता रहता है| टीबी खोज अभियान के लिये जेल में बंदियो की जांच की जाती है एवं आवष्यकतानुसार दवा व निदान होता रहता है।
आयोजित शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ किरण किशोर, रोहित मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, प्रमोद कुमार टोप्पो, विजेंद्र खटकर द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।