कोरिया में सुबह-सुबह टला बड़ा हादसा.. जब रेलवे क्रॉसिंग का फाटक तोड़ घुस गया ट्रक..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया दरअसल सुबह उदलकछार रेलवे स्टेशन के समीप बेलबहरा रेलवे क्रॉसिंग में ट्रेन गुजरने के पूर्व रेलवे कर्मचारी द्वारा फाटक बंद कर दिया गया था। इसी बीच सुबह तकरीबन 5 बजे के लगभग एक ट्रक चालक ने संभवत नींद या नशे में रेलवे क्रासिंग का फाटक तोड़कर अंदर ट्रक घुसा दिया और इसके बाद मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। ट्रक की ठोकर सेलोहे का वजनी फाटक रेलवे पटरी के बीच आ गिरा। इसी बीच वहां से गुजर रही मालगाड़ी के चालक ने पटरी पर पड़ा लोहे का गेट देख लिया और उसने समझदारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रैन रोक दी अन्यथा किसी बड़े हादसे की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता था। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रबंधन फ़ौरन ही बेलबहरा रेलवे क्रांसिंग पहुंच गए और अवरुद्ध रेल्वे ट्रैक को चालू कराया।