♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हाट बाजार क्लीनिक से लाभान्वित हो रहे अंचलवासी 30,000 अधिक लोगों ने उठाया लाभ

जिले में अब तक हाट बाजारोंमें लगाये गए स्वास्थ्य क्लीनिकोंमें 30,000 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया है|
जिले के सभी विकास खण्डों में मोबाइल यूनिट द्वारा हाट बाज़ार लगाये जा रहे हैं जहाँ ग्रामीण निशुल्क स्वास्थय सेवाओं का लाभ ले सकते हैं| अब तक 1,562 कैंप लगाये जा चुके हैं जहाँ 30,143लोगों ने इस सुविधा का लाभ लिया है|
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले केविकासखण्ड बैकुंठपुर में 157 शिविर में5800 लोगों ने स्वास्थय जांच या उपचार करवाया, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़़़ में 444शिविरोंमें5013 ग्रामीणों ने, विकासखण्ड खडगवां के724शिविरोंमें9887 लोगों ने, विकासखण्ड भरतपुर में 107शिविरों के माध्यम से 4021 लोगों ने, औरविकासखण्ड सोनहत के अब तकके 130शिविरोंमें5422लोगो ने लाभ लिया ।
हाट बाजार कैम्प से उपचार कराने के बाद चिरगुडा निवासी लाभार्थी मानकुंवर सोनवानी ने बताया उससेबहुत दिनो से खांसी आ रही थी|शिविर में उसकीसभी जांचेंकरवाई और डाक्टर की सलाह पर उसने गर्म पानी का सेवन किया| अब उससे आराम मिला है और वहनियमित रूप से दवा ले रहीहै।
इन शिविरों में लोग स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी ले रहे हैं। राज्य के समस्त जिलो के प्रमुख हाट-बाजारो में स्वास्थ्य शिविर लगाये जा रहे है जिसका उद्देश्य सुदूर क्षेत्रों में बसे ग्रामीणों को घर के नजदीक ही उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना है।


बाजार आये ग्राम टेंगनी निवासी रामचरण ने बताया: ”इलाज मुफ्त मे हुआ है| मैने हाट बाजार मे जांच करवाईक्योंकिठंड की वजह से मेरे शरीर में दर्द की शिकायत थी| मै अस्पतालनही जा पा रहा था| घर के नजदीक ही बाजार मे कैंप की जानकारी मिली तोमैंने भी कैंप में जाकर लाभ लिया।“
सीएमएचओ डाक्टर रामेश्वर शर्मा ने बताया: ‘‘शिविर में स्वास्थ्य सम्बन्धीसभी आवश्यक जांच की जा रही है| शिविर का उद्वेश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो तक सुविधाओ के साथ सेवा उपलब्ध कराना है। हमारी टीम दुर्गम इलाकों में हैऔर लोगों के स्वास्थ्य जांच के बाद इलाज करती है। ‘‘
सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार के साथ ब्लड प्रेशर व शुगर की भी जांच की जा रही। 30 साल से अधिक उम्र के लोगों की पूरी जांच निरूशुल्क की जा रही। महिलाओं और किशोरी बालिकाओं में खून की कमी की जांच की जा रही। इसके अलावा कुष्ठ रोगियों की भी पहचान की जा रही। जिले के अन्य क्षेत्रों में भीप्रशासन की ओर से हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है जहां उन्हें बीमारियों से बचने के जरूरी तरीके भी बताए जा रहे हैं।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close