♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मेयर कंचन ने किया अपने मंत्रिमंडल का गठन..ओम प्रकाश, रज्ज़ाक खान, सुमित्रा, फ़िरोजा, सोहन, शिवांश, प्रेमशंकर व संदीप बने एमआईसी  सदस्य.. पुराने के साथ नए पार्षदों को मिली एमआईसी में जगह..

ओम प्रकाश, रज्ज़ाक खान, सुमित्रा, फ़िरोजा, सोहन, शिवांश, प्रेमशंकर व संदीप बने एमआईसी  सदस्य..

पुराने के साथ नए पार्षदों को मिली एमआईसी में जगह..

 अरमान हथगेंन चिरमिरी
 नगर पालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने गुरुवार को मेयर इन काउंसलिग के सदस्यों का गठन किया।
महापौर कंचन ने एमआईसी का गठन छ.ग. नगर पालिक निगम अधिनियम -1956 की धारा 37 (2) में उल्लेखित प्रावधान के अनुसार निगम चिरमिरी के कागजात के संचालन के तहत गठन करते हुए एमआईसी सदस्यों के नाम दर्शाए है।
 जिनमे पुराने पार्षदों सहित पुराने एमआईसी सदस्यों का भी ख्याल रखा गया। 40 वॉर्डों वाले नगर निगम में कुल 08 एमआईसी सदस्य होंगे. जिनके नामो की घोषणा विभाग सहित कर दी गई है. जिनमे ओम प्रकाश कश्यप एमआईसी सदस्य को नगरीय नियोजन एवं लोककर्म विभाग, रज्ज़ाक खान एमआईसी सदस्य को अग्निशमन , जलकार्य, विधुत संधारण एवं यांत्रिकी विभाग, फ़िरोजा बेगम एमआईसी सदस्य को खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग, इसी प्रकार  सुमित्रा विश्वकर्मा एमआईसी सदस्य को पर्यावरण उद्धानिकी, सांस्कृतिक विरासत एवं संरक्षण विभाग, सोहन खटीक एमआईसी सदस्य को गऱीबी उपशमन, सामाजिक कल्याण विभाग, प्रेमशंकर सोनी एमआईसी सदस्य को राजस्व विभाग, इसी प्रकार शिवांश जैन एमआईसी सदस्य को वित्त लेखा, अंकेक्षण, सामान्य  प्रशासन एवं विधायी कार्य विभाग, संदीप सोनवानी एमआईसी सदस्य को शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।
आपको बता दे, की एमआईसी गठन के पूर्व संगठन के प्रमुख ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, महापौर कंचन जायसवाल के साथ बैठक कर चर्चा की गई थी, जिसमे इन सभी नामो पर सहमति बनी।इस दौरान निगम आयुक्त सुमन राज, विजय बधावन, शशिधर जायसवाल, दुर्गा केशरवानी, सन्नी पांडेय, नीरज खटीक,  पार्षद सन्नी चौहथा, मीडिया प्रतिनिधि अरमान हथगेन सहित निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि एमआईसी सदस्यों का गठन उनकी कार्यकुशलता के आधार पर किया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण भरोसा है, की ये सभी एमआईसी सदस्य शहर के विकास में अपनी अच्छी सहभागिता निभाएंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close