बड़ी खबर page-११ ..जेल मे बन्द सजा याफ्ता मुजरिमों ने डाला वोट..?..कोरिया जिले के ग्रापं तेंदुआ में फर्जी वोटिंग की शिकायत..
बड़ी खबर page-११ ..जेल मे बन्द सजा याफ्ता मुजरिमों ने डाला वोट..?..कोरिया जिले के ग्रापं तेंदुआ में फर्जी वोटिंग की शिकायत..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के पंचायती चुनावों में पहले मतदान अधिकारियो की आंखों में धूल झोंक कर बोगस मतदान कराना आम बात थी। लेकिन अब हाईटेक जमाने मे आधार कार्ड , मतदाता परिचय पत्र व अन्य पहचान के तरीके के होने के बावजूद फर्जी मतदान हो जाना उस बूथ के पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मचारियों के कार्य प्रणाली पर संदेह व्यक्त करता है।
दरअसल बीते 28 जनवरी को हुए पंचायती चुनाव को लेकर बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदुआ के वार्ड क्रमांक 20 गौरबुडापारा की पंच प्रत्याशी किस्मतिया बाई पति राजमन साहू ने जिला निर्वाचन अधिकारी को आवेदन देकर प्राथमिक शाला तेंदुआ के मतदान केंद्र में फर्जी वोटिंग किए जाने की शिकायत की है।
[wp1s id=’7803′]
किस्मतिया बाई ने बताया कि अम्बिकापुर केंद्रीय जेल में आजीवन सजा भुगत रहे अशोक कुमार साहू पिता बसंत राम मतदाता क्रमांक 2157 व बच्चीबाई साहू पति ओमप्रकाश मतदाता क्रमांक 2161के नाम पर किसी ने फर्जी वोट डाल दिया। इसी प्रकार सोनिया साहू पति सुंदर मतदाता क्रमांक 2147 का प्रसव 26 जनवरी को हुआ था अतः वह वोट डालने नही आ सकी परन्तु उसका किसी ने वोट डाल दिया। इसी प्रकार चलने-फिरने में असमर्थ कोयली बाई साहू क्रमांक 2142, शादी के बाद सुसराल सूरजपुर में शिफ्ट तुलेश्वरी पिता सन्तोष 2197, रायपुर फैक्ट्री में कार्यरत तेजीलाल पिता धौताल 2185, राकेश पिता महेंद्र साहू 2134, कुंतीबाई पति रामचरितर्र साहू 2128, अनिता पति हरिकेश साहू 2105 के नाम से किसी ने मिली भगत कर फर्जी वोट डलवा दिया है। प्रार्थी किस्मतिया बाई ने जिला निर्वाचन अधिकारी से इस मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि ग्रापं तेंदुआ के वार्ड 20 से पंच उम्मीदवार किस्मतिया 13 वोट से चुनाव हार गई थी। यहां से दो अन्य उम्मीदवार सुनीता साहू और सुमित्रा साहू भी मैदान में थे।
[wp1s id=’7843′]