रविन्द्र शर्मा दूसरी बार बने छतीसगढ़ समाज सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष..विजय नेवार को भी दुबारा मिली प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी
रविन्द्र शर्मा दूसरी बार बने छतीसगढ़ समाज सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष..विजय नेवार को भी दुबारा मिली प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी
बीते दिनों छतीसगढ़ समाज सेवा संघ की चिरमिरी में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से रविन्द्र शर्मा को पुनः प्रदेश अध्यक्ष व विजय नेवार को प्रदेश महासचिव चुना गया। इसके साथ ही प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहनलाल को चुना गया ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश महासचिव विजय नेवार ने बताया कि बीते दिनों चिरमिरी में हुई छतीसगढ़ समाज सेवा संघ की बैठक में संघ के संरक्षक डॉ. आर. आर. गजभिये के मार्गदर्शन में संघ की प्रदेश कार्यकरिणी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें संघ के चिरमिरी, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर, सोनहत, अम्बिकापुर, सीतापुर, रायगढ़, कटघोरा, कोरबा व अन्य जिले के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।
इस बैठक मे चिरमिरी मंडल अध्यक्ष अमन कुमार को चुना गया तथा ग्रामीण क्षेत्र की जिम्मेदारी भागीरथी पैकरा को दी गई । प्रदेश व स्थानीय कार्यकरिणी के गठन के बाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा व महासचिव विजय नेवार ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से संघ को और मजबूत बनाने की अपील की । बैठक में महिला को आर्डिनेटर का चुनाव करने की मांग कार्यकर्ताओ ने की जिसे अगली बैठक में करने का निर्णय लिया गया ।
छतीसगढ़ समाज सेवा संघ की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय नेवार के साथ प्रमुख रूप से पंकज वर्मा, गया सिंह, मोहन, रामायण, प्रकाश, इंद्र, रवि, सुनीता, कुमारी रानी, कुमारी अनिता, मो. परवेज, मो. आलम, असलम, ललन मिंज, रामवृक्ष, नेहरू राम, पिंकी, भागीरथी पैकरा, झगन, गंगाराम, रंगसाय, बलजीत, मुरारी, विष्णु व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।