बड़ा आरोप..मतगणना में अभ्यर्थी के एजेंट को बाहर कर विरोधी को 2 वोट से विजय घोषित कर दिया पीठासीन अधिकारी ने…सैकड़ो ग्रामीणों के साथ प्रत्याशी ने लगाई विधायक से न्याय की गुहार..यह हैरत अंगेज मामला कोरिया का…
बड़ा आरोप..मतगणना में अभ्यर्थी के एजेंट को बाहर कर विरोधी को 2 वोट से विजय घोषित कर दिया पीठासीन अधिकारी ने…सैकड़ो ग्रामीणों के साथ प्रत्याशी ने लगाई विधायक से न्याय की गुहार..यह हैरत अंगेज मामला कोरिया का…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले मे हैरान कर देने वाला राजनीतिक आरोप एक पीठासीन अधिकारी पर लगा है। दरअसल अभी हाल ही में 3 फरवरी को कोरिया जिले के खड़गवां ब्लॉक में तीसरे चरण का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें ग्राम सरपंच पद की अभ्यर्थी लीला सरूता ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ बैकुंठपुर की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव से मिलकर बताया कि उसे सरपंच चुनाव में नारियल पेड़ छाप में 263 मत मिले। खिलाफ चुनाव लड़ रही देव कुंवर उईके गिलास छाप को 265 मत मिले। श्रीमती लीला ने बताया कि जब मतगणना हो रही थी तो उनके एजेंट रेजवास देव सिंह को पीठासीन अधिकारी हैं मतगणना घर से बाहर कर दिया था और उसके बाद बाहर निकल कर बताया कि देव कुमार उईके 2 वोट से चुनाव जीत गई है। इसका विरोध करते हुए जब हम लोगों ने पुनर्मतगणना की मांग करते हुए उसका फार्म मांगा तो पीठासीन अधिकारी ने यह कहकर मना कर दिया कि आप आगे अपील करो।

ग्रामीणों की बात सुनकर विधायक अंबिका सिंह देव अभ्यर्थी श्रीमती लीला को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह से जाकर मिली। जहां उन्होंने वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम एएस पैकरा ने बताया कि रिकाउंटिंग की समय सीमा समाप्त हो गई है अब यह न्यायालयीन प्रकरण है। लेकिन इसकी जल्द से जल्द सुनवाई कर इसका निराकरण किया जाएगा।