
ब्रेकिंग::पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े निकले कोरोना पॉजिटिव.. मरवाही उप चुनाव प्रचार से लौटे.. संपर्क में लोगों से की अपील…
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा बैकुंठपुर के पूर्व विधायक भैया लाल राजवाड़े कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसकी पुष्टि उन्होंने खुद फोन कर की है। उन्होंने बताया कि मरवाही उपचुनाव के प्रचार से लौटने के बाद तबीयत में कुछ गड़बड़ी होने पर उन्होंने रैपिड किट से कोरोना का टेस्ट कराया जो नेगेटिव निकला। तबीयत ठीक ना होने पर उन्होंने एंटीजन टेस्ट कराया। जिसमें उन्हें कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद वह उपचार के लिए होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपील की है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवा ले और एहतियात बरतें। पूर्व मंत्री के परिवार के सभी सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।