
शहर बन्द::कांग्रेस का पूरी तरह सफल..सुबह से ही जुटे कांग्रेसी…
लालदास महंत
जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया द्वारा कवर्धा जिले में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के विरोध में पीसीसी के आह्वान पर कोरिया शहर बन्द कराया गया था। जो जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में शानदार रूप से सफल रहा। बन्द को सफल बनाने के लिए कांग्रेसी नेता सुबह से ही घड़ी चौक में उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने शहर का भृमण भी किया लेकिन रोज कमाने खाने को परेशान नही किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि जिले के बोडला विकासखण्ड अंतर्गत रेगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम-लोहारीडीह में विगत दिनों हुयी हत्या, आगजनी एवं पुलिस की बेरहम पीटाई से लगातार हुयी तीन मौत से पूरे प्रदेश में तनाव की स्थिति निर्मित हो गयी है।
ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने, बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाये जाने तथा कवर्धा में पुलिस प्रताड़ना से हुयी मौत के दोषियों पर कार्यवाही कर न्याय की मांग को लेकर आज बन्द का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के व्यापारियों ने सहयोग किया इसके लिए कांग्रेस पार्टी उनका ह्रदय से आभार व्यक्त करती है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष नजीर अजहर, पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल, मुख्तार अहमद, चन्द्रप्रकाश राजवाड़े, सुरेंद्र तिवारी, राकेश जायसवाल, पार्षद अंकित गुप्ता, यूसुफ इराकी,धीरजसिंह, मोनू मांझी, लालदास महंत उपस्थित रहे।