
जायरीने हज का मस्जिद गरीब नवाज कमेटी ने किया इस्तकबाल …. प्रोग्राम का आगाज मस्जिद गरीब नवाज के नायब इमाम मौलाना मोहम्मद फैजुल बारी की तिलावत ए कुरान ए पाक से हुआ … और
रायगढ़. मस्जिद गरीब नवाज कमेटी- मदरसा अहमदिया साबिरिया कमेटी के जानिब से रायगढ़ शहर से हज बैतुल्लाह की जियारत के लिए जा रहे हैं जायरीन का इस्तकबाल का प्रोग्राम मस्जिद गरीब नवाज में रखा गया प्रोग्राम का आगाज मस्जिद गरीब नवाज के नायब इमाम मौलाना मोहम्मद फैजुल बारी की तिलावत ए कुरान ए पाक से हुआ ।
मस्जिद गरीब नवाज के खतीब और इमाम मौलाना इफ्तेखार अहमद साबरी साहब ने फजाईले हज पर रोशनी डाली. इस मौके पर मस्जिद गरीब नवाज मदरसा अहमदिया साबिरिया कमेटी के सदर हाजी शेख कलीमुल्लाह वारसी ने कहा कि अल्लाह का करम है कोरोना वबा के दो साल बाद हज बैतुल्लाह और जियारते रौजे रसुल्लाह के लिए जायरीन जा रहे, बेहद खुशी बात है कि हमारे शहर रायगढ़ के जामा मस्जिद ट्रस्ट के साबिक सदर मोहम्मद अबरार और उनकी अहलिया मोहतरमा आबिदा बेगम ,बड़े साहबजादे मोहम्मद अंजार हज बैतुल्लाह के लिए जा रहे हैं ।
साथ ही साथ उड़ीसा पंचगांव के बाशिंदे हाल मुकाम बाजीनपाली के जनाब मोहम्मद सिद्दीक उनकी अहलिया राजिया बानो भी हज बैतुल्लाह की जियारत के लिये जा रहे है. हमारी जायरीन हज से गुजारिश है कि वे हम सब के हक में भी दुआ करें कि अल्लाह ताला हम सबको हज की तौफीक अता फरमाए और मदीना पहुंचकर रौजे रसुल्लाह मे हम सबका सलाम पेश करेंगे. मस्जिद गरीब नवाज के खतीबो इमाम हजरत मौलाना इफ्तिखार अहमद साबरी साहब ने जनाब मोहम्मद अबरार साहब को गुलपोशी के साथ साथ शाल देकर इस्तेकबाल किया ,मौलाना मेंहदी हसन कादरी साहब मुदर्रिस मदरसा गौसुलवरा,इंदिरा नगर ने मोहम्मद अंजार को गुलपोशी के साथ साथ शाल देकर इस्तेकबाल किया,मौलाना शमशेर आलम खतीबो इमाम ,मदीना मस्जिद, मौदहा पारा ने मोहम्मद सिद्दीक को गुलपोशी के साथ साथ शाल देकर इस्तेकबाल किया ,इसके बाद मजलिस मे शामिल तमाम हाजी हाजरीन ने गुलपोशी कर इस्तकबाल किया ।
मस्जिद गरीब नवाज और मदरसा अहमदिया साबीरिया कमेटी के जानिब से इस्तकबालीया प्रोग्राम में हाजी मोहम्मद इकबाल, हाजी मीर गजनफर अली,हाजी मेहरदीन, हाजी मोहम्मद मुबीन, हाजी अमीर बख्श,हाजी अब्दुल हक,हाजी फकीर हुसैन रिजवी, हाजी गुलाम फारूक, हाजी मोहम्मद शरीफ साबरी,हाजी मुस्लिम, हाजी गुलाम रसुल खान, हाजी शेख मुबासिर हुसैन, हाजी गुलाम शोएब ,हाजी मोहम्मद अशफाक व ,सैय्यद निसार अली, शेख ताजिम (इंदिरा नगर ) मोहम्मद नसीर खान अली हुसैन( जूट मोहम्मद असलम (विजयपुर )मोहम्मद अफजल शेखानी (गांधी गंज) मीर नौशाद अली (मोमिनपुरा) मोहम्मद अलीम सोनू (मुस्लिम गंज) गुलाम रहमान खान एडवोकेट मोहम्मद हारिस साबरी सैयद साबिर सैयद इफ्तेखार अली शेख अलाउद्दीन सहित मधुबन पारा के बाशिंदे शामिल थे . जायरीने हज और प्रोग्राम में शिरकत करने वाले सभी लोगों का कलीम बख्श सेक्रेटरी मस्जिद गरीब नवाज ने शुक्रिया अदा किया।