♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रायपुर में हुई आयोजित नेशनल बाइक रेसिंग प्रतियोगिता …… चिकित्सक दल में रायगढ़ के डॉ अहर्निश शामिल …… इस पूरी टीम में ….अंतरराष्ट्रीय बाइकर्स भी हुए थे शामिल 

 

रायगढ़।
नेशनल सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग स्पोर्ट्स का आयोजन बीते दिवस रायपुर में किया गया। जिसमें देश भर से बाइकर्स शामिल हुए। बाइक रेसिंग का आयोजन रायपुर के आउट डोर स्टेडियम में किया गया था। इस बाइक रेसिंग में खिलाड़ियों को अलग-अलग पड़ाव से गुजरना पड़ता है। इस दौरान राइडर्स कई तरह के खतरनाक चैलेंज से भी गुजरना पड़ता है। रेसिंग के दौरान दुर्घटना होने पर बाइकर्स को तत्काल चिकित्सा सुविधा के लिए डॉक्टरों की टीम भी होती है। इस टीम में रायगढ़ ऑर्थो एन्ड जनरल हॉस्पिटल के डॉ अहर्निश अग्रवाल भी चिकित्सकों की टीम में शामिल रहे।


दरअसल बाइक रेसिंग में जितना रोमांच है उतना ही खतरनाक इसलिए यहां डॉक्टरों की टीम के मायने खास होते हैं किसी भी अनचाही दुर्घटना या हादसे के फौरन बाद बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा तत्काल राहत देने वाला होना चाहिए। डॉ अहर्निश अग्रवाल ने बताया कि ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों की टीम रेसिंग के दौरान अलर्ट मोड में पूरे समय तैयार रहती थी। बता दें कि रायपुर के आउट डोर स्टेडियम में 5 और 6 मार्च को आयोजित की गई थी। इस टूर्नामेंट में देश भर के बाइकर्स शामिल हुए । बाइक रेसिंग प्रतियोगिता बेहद रोमांच वाला माना जाता है। बाइकर्स के हौसला अफजाई के लिए प्रतियोगिता में 2 अंतरराष्ट्रीय बाइकर्स भी पहुंचे थे। जिन्होंने बाइक पर कई तरह के स्टंट दिखाए । हालांकि अंतराष्ट्रीय दोनो बाइकर्स इस रेसिंग के हिस्सा नहीं थे वे बाइकर्स के हौसला अफजाई के लिए पहुंचे थे। बाइक रेसिंग स्पोर्ट जितना रोमांच करने वाला होता है उतना ही खतरनाक भी होता है। रेसिंग के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना पर तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए रायपुर के डॉक्टर मनीष अग्रवाल के नेतृत्व के चिकित्सकों की एक टीम बनाई गई थी। जिसमे रायगढ़ से डॉ अहर्निश अग्रवाल व डॉ आशुतोष अग्रवाल टीम के हिस्सा थे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close