♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

छतीसगढ़ में अब ग्रीन जोन..? स्वास्थ्य विभाग ने जारी की रेड और ऑरेंज जोन की लिस्ट…जानिए कौन सा जिला किस जोन में..

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की सचिव श्रीमती निहारिका सिंह बारीक ने छग के रेड और ऑरेंज जोन की लिस्ट जारी की है। सूची के मुताबिक अब छग में कोई भी जिला ग्रीन नही है। जिले के साथ विकासखण्डों को जोन में बांटा गया है ।

सूची इस प्रकार है:-

रेड जोन

जिला      विकासखण्ड

बालोद- डौंडीलोहारा
बिलासपुर- तखतपुर, मस्तूरी
कोरबा- कोरबा
बालोद – बालोद, डौण्डी
जांजगीर- बलौदा, बम्हनीडीह, ढभरा, जैजेपुर,  मालखरौदा, नवागढ़, सक्ती,
बलौदाबाजार-भाटापारा, बिलाईगढ़, सिमगा, पलारी, कसडोल
बस्तर- किलेपाल, नानगुर, बकावंड
बेमेतरा-नवागढ़
बीजापुर- भैरमगढ़
दंतेवाड़ा- गीदम
धमतरी- गुजरा, कुरुद, मगरलोड, नगरी, धमतरी शहरी
दुर्ग- पाटन, निकुम
मुंगेली- लोरमी, मुंगेली
रायगढ़-लैलूंगा, धरमजयगढ़

ऑरेंज जोन

 

राजनांदगांव-मोहला, घुमका, छुरिया, डोगरगांव, डोगरगढ़
सरगुजा-मैनपाट, अंबिकापुर, बतौली, लखनपुर, लुन्ड्रा, उदयपुर, सीतापुर
कांकेर- दुर्गुकोन्दल, कांकेर, भानुप्रतापपुर
रायपुर-अभनपुर, आरंग, धरसीवां, रायपुर शहरी
बलरामपुर- कुसमी, राजपुर, शंकरगढ़, रामानुजगंज, वाड्रफनगर
गरियाबंद-राजिम
जशपुर- पत्थलगांव, बगीचा
कोण्डागांव- फरसगांव
कोरिया-भरतपुर, खड़गवां
महासमुन्द- बागबाहरा, महासमुन्द, पिथौरा, बसना, सरायपाली
सूरजपुर- सूरजपुर, ओडगी, रामानुज नगर
कवर्धा- सहसपुर-लोहारा, पंडरिया
बिलासपुर-कोटा, बिल्हा, बिलासपुर शहरी
रायगढ़- बरमकेला, सारंगढ़, खरसिया, लैलूंगा, धरमजयगढ़, रायगढ़ शहरी।
इस सूची में जो विकासखण्ड का नाम नही है उसे ग्रीन जोन में रखा गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close