♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस ने विरोध जताते हुए भाजपा की केंद्र सरकार और रमन राज की गलत नीतियों पर साधा निशाना – कांग्रेस मीडिया …संयुक्त बयान किया जारी

 

*”जो महंगाई यूपीए के समय भाजपा को डायन लगती थी खुद के सत्ता में आते ही डार्लिंग कैसे बन गई”*

रायगढ़।
रायगढ़ जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी वसीम खान एवम प्रवक्ता विनोद कपूर ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस दौर की बढ़ती महंगाई से सारे देश के हालात चिंतनीय हो चुके है हर दिन बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दाम के कारण ही अन्य सभी रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है जिसे लेकर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है और कुम्भकर्णी नींद सो रही है हालात बद से बदतर होते देख कांग्रेस अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन लगातार विरोध के बावजूद भी केंद्र सरकार महंगाई काबू करने पर असफल रही है।
यहां यह भी जानना जरूरी होगा कि विपक्ष में रहते हुए अटल बिहारी बाजपेयी जी 1973 मे पेट्रोल की कीमत 7 पैसे बढ़ने पर बैलगाड़ी में सवार होकर संसद भवन पहुंचे थे और पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में विपक्ष आंशिक मूल्य वृद्धि पर भी हमलावर हो जाता था यहां पर हम यह जानना चाहेंगे कि’ यूपीए के दौर में भाजपा वालों को जो महंगाई डायन नजर आती थी खुद की एनडीए सरकार आते ही वो अचानक डार्लिंग कैसे हो गई ” हमारा ये सवाल उन आएँ बांय साँय कहने वाले और समाचार पत्रों में सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाले तथाकथित लोगों से भी है जो छत्तीसगढ़ सरकार के अच्छे कार्यों का दुष्प्रचार कर रहे हैं और बढ़ती महंगाई विरोध पर केंद्र सरकार का बचाव कर रहे हैं।निकाय नेता प्रतिपक्ष भी इन दिनों हर विषय में पार्टी की घोषित प्रवक्ता की तरह समाचार पत्रों में सक्रिय रहती है ऐसा लगता है कि निकाय नेता प्रतिपक्ष को मीडिया का अतिरिक्त प्रभार भी दे दिया गया है।
केंद्र सरकार की गलत नीतियाँ-
अच्छे दिन का सपना दिखाने वाली एन, डी, ए सरकार ने देश के साथ धोखा ही धोखा किया है इनके सत्ता में आने के 7 साल बाद भी इनके द्वारा किये गए वादे पूर्ण नहीं हो सके ये वादाखिलाफी ही इनकी नाकामी का सबसे बड़ा सबूत साबित हुई है । यही वजह है कि जिस देश को विकास की बुलन्दी की ओर बढ़ना चाहिए था आज वो विनाश की ओर अग्रसर है सर्व विदित है कांग्रेस के कार्यकाल में निर्मित बहुत से संस्थानों को ये सरकार बेच रही है और ये सिलसिला आज पर्यन्त तक थमा नहीं है । इनके द्वारा की गई नोटबन्दी और जी, एस, टी उर्फ गब्बर सिंग टेक्स इनके कार्यकाल में इनकी असफलता का सबसे बड़ा उदाहरण सिद्ध हो चुकी है।

रमन सरकार के समय छत्तीसगढ़ में भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा-
छत्तीसगढ़ में उस दौर में हुए चुनाव में भाजपा का चाल,चरित्र और चेहरा उनके द्वार जनता से किये गए वादों से जिन्हें वे कभी शपथ पत्र कभी संकल्प पत्र व कभी घोषणा पत्र की संज्ञा देते रहे उससे ही उजागर हो जाता है जिसमे उन्होंने जो वादे किए वो कभी पूरे ही नही किये मसलन आदिवासियों को गाय देने का वादा, किसानों को 5 हार्सपावर के बिजली का पम्प फ्री ,
बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और हर आदिवासी परिवार के एक सदस्य को नोकरी ये सभी वादे कभी पूरे ही नहीं किये गए।वहीं छत्तीसगढ़ में पिछले 15 साल में भजपा के रमन सिंह के राज में जो अनचाही उपलब्धियां रहीं उसका जिक्र भी करना जरूरी है जिसमें झीरम जैसी नक्सल घटना हुई जिसमें काग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेताओं की और उनके साथ सुरक्षा कर्मियों की शहादत हुई ,आंख फोड़वा कांड , नसबंदी कांड, किसानों की आत्महत्या,महिलाओं का शोषण,बलात्कार,और तत्कालीन शिक्षामंत्री केदारनाथ कश्यप की पत्नी की जगह कोई दूसरा बैठे मुन्नाभाई कांड,अंतागढ़ टेप कांड लोकतंत्र की हत्या , पैसे देकर प्रत्यासी की खरीद फरोख्त , नक्सल समाधान हेतु आये डी जी पी गिल साहब को तनख्वा लेकर घर मे बैठने की सलाह देने वाले इस रायगढ़ में ही आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में 1 साल कमीशन ना लेकर 30 साल राज करने की सलाह देने वाले तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान शर्मसार करने वाले थे,

जनपेक्षाओ के अनुरूप कार्य का रहे हैं रायगढ़ के जनप्रतिनिधि –
हमें गर्व है कि रायगढ को एक सरल,मिलनसार,जुझारू और संवेदी जनाकांक्षाओं को समझने वाला विधायक प्रकाश नायक के रूप में मिला जो छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन में और कांग्रेस की रीति नीति के अनुरूप कृतसंकल्पित होकर कार्य करने में विश्वास रखते है। माननीय प्रकाश नायक की मानें तो कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में सत्ता में आते ही भूपेश सरकार ने शपथ ग्रहण के एक घंटे पश्चात ही किसानों का ऋण माफ कर बीजेपी वालों की चिंता बढ़ा के रख दी उसके बाद एक के बाद एक सभी जनता से जुड़े कार्य को पूर्ण कर देने से बीजेपी वालों के पास विरोध का कोई मुद्दा ही नहीं बचा उन्हें अपनी जमीन खिसकती दिखने लगी और वे उलजुलूल झूठी बयानबाजी कर लोगों के बीच जाने लगे तब उन्हें पुनःआइना दिखया गया फलस्वरूप निकाय चुनाव से भी उन्हें मुँह की खानी पड़ी कांग्रेस की भूपेश सरकार कोरोना संकट के बाद भी शानदार कार्य करती रही । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल प्रबंधन ने आज कोरोना संक्रमण को समयानुसार नियंत्रित किया ।बघेल सरकार ने अपने घोषणा पत्र के अनुरूप किसानों, बेरोजगारों, मध्यमवर्गीय जनता, गरीबों, महिला एवं छात्रों के लिए बेहतरी के लिये निरंतर कार्य करती रही। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी से कई लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों की आय दुगुनी हो रही है। कोरोना संकट में गरीबों को मुफ्त राशन देना। गोबर खरीदकर खाद बना कर गौ पालाक और गौवंश को न्याय दिलाया। बिजली बिल आधा करना, बेरोजगारों को कार्य देने के लिये शासकीय विभाग में ई क्लास में पंजीयन करवाकर 15 साल से रोकी गई भर्ती पुन: चालू करना। निजी स्कूलों की मनमानी रोकने फीस नियामक आयोग का गठन, दूरस्थ जंगलवासी एवं आदिवासी के द्वारा बनायी गई। वनोपज को अधिक मुल्य में खरीदना। स्वामी आत्मानन्द शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने से इसका फायदा गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों को मिल रहा है।उद्योगों और उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करने नए उद्योग को लगवाने लिए बढ़ावा देना, सिंचाई सुविधाओं में विस्तार, सडक़, नहर, डेम, अस्पताल, स्कूल कालेज खोले जाना और हजारों करोड़ का प्रदेश में विकास का कार्य चालू होना और जनाकांक्षाओं के अनुरूप घोषणा व योजना समय समय पर बनना इस कोरोना संकट में बहुत बड़ी उपलब्धि है। मनरेगा के तहत ग्रामीणजनों के रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। छत्तीसगढ़ की जनता की मन मे अब ‘भूपेश है तो भरोसा है”। महापौर सुश्री जानकी काटजू जी की भी सराहनीय भूमिका-रायगढ़ महापौर सुश्री जानकी अमृत काटजू ने सुघ्घर रायगढ़ की परिकल्पना को साकार करते हुए शहर में सौन्दर्यकरण के साथ साथ बहुत से सराहनीय कार्य किये है लॉक डाउन के समय भी ये स्वयम और सभी एम आई सी सदस्य पूरी ऊर्जा के साथ मानव सेवा के प्रति समर्पित होकर कार्य करते रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close