
जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने विधायक को दिया 10 में इतने अंक …..और कहा हम पूरी तरह चुनावी मोड में तैयार ….बूथ सेक्टर और जोन कमेटी तैयार
रायगढ़ । रायगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर अनिल शुक्ला ने खास बातचित में कहा कि हम पूरी तरह से चुनावी मोड में तैयार है। हमारी पूरी टीम चाहे वह बूथ लेबल, सेक्टर हो या जोन स्तर की बात हो हम हर स्तर पर तैयार है। बूथ लेबल, सेक्टर और जोन लेबल की हमारी टीम तैयार है। और वे रायगढ़ में कोई चुनौती नहीं मानते हैं।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा की शहरी क्षेत्र में बूथ भले ही कम हैं लेकिन जिम्मेदारी बड़ी है इसके लिए हमारी हमारी पूरी टीम हर मोर्चे पर तैयार है। उन्होंने कहा रायगढ़ नगरीय निकाय है यहां पर सेक्टर कमेटी की जगह वार्ड कमेटी होती है। रायगढ़ विधान सभा क्षेत्र में 43 वार्ड कमेटी है और 5 वार्ड कमेटी लैलूंगा विधान सभा में आती है। खरसिया के 86 बूथ कोतरा ब्लॉक ग्रामीण क्षेत्र में आता है। लैलूंगा के 49 और रायगढ़ की 134 बूथ लेबल पर काम पूरी हो गई कमेटी बन गई है और सभी पदाधिकारियों का क्रास चेकिंग हो गया है। उन्होंने बताया की चुनावी मद्देनजर शहरी क्षेत्र को 4 जोन में बांटा गया है। पूर्वांचल का एक जोन रायगढ़ में आता है। इस तरह से जिला अध्यक्ष के जिम्मे 5 जोन है जिस पर काम पूरा हो गया है।
हमारी सरकार हर वर्ग का ध्यान रख रही है ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए नरवा गरवा घुरवा प्रोजेक्ट है। खेती किसानी के समय आवारा मवेशियों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाते हैं इसके मद्देनजर रोका छेका योजना लाया गया है ताकि ऐसे मवेशियों को पकड़ कर गौठान में रखा जाए। गोठानो के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया गया है। गांव की महिला समूह गौठानों से जुड़कर आत्म निर्भर बन रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब जन कल्याण योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुचाना है ताकि हमारी सरकार की योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो सके और सरकार की योजनाओंके बारे में जान सके।
अंत में उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक बेहतर प्रदर्शन है उनका काम अच्छा है इसलिए वे उन्हें 10 में से 10 अंक देंगे। रायगढ़ में उन्हें किसी से कोई चुनौती नहीं मानते हैं उनका मानना है कि रायगढ़ में कांग्रेस के सामने कोई चुनौती नहीं है।