कलेक्टर की अपील हो रही सार्थक… लगातार बढ रहे मददगारो का क्रम……विधायक सामरी ने दिया 1.10 लाख का चेक..कलेक्टर ने जताया आभार… कहा बढेगा हमारा मनोबल
बलरामपुर से विक्की तिवारी
कोरोना वायरस से बचाव एवं नियंत्रण हेतु नागरिकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाते हुये एहतियात के तौर पर सभी उपाय जिले के कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा खुद की नियमित निगरानी में कराया जा रहा हैं। इस अवधि में जिलें के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार सहित अन्य तबके की मदद भी किया जा रहा है ।इस कार्य में सहयोग के लिए सोमवार को कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, पत्रकारों और अधिकारी-कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा था कि वे इस संकट के समय मानवता की रक्षा के लिये सहयोग का हाथ बढ़ायें। इसी क्रम में सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख दस हज़ार रुपए की धनराशि प्रदान की है। उन्होंने 1 लाख दस हजार रुपए का चेक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर को प्रदान किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा वर्तमान परिस्थिति में आवश्यक संसाधन जुटाने तथा जरूरतमंदो की सहायता के लिए यह सहयोग है । इस संकट की घड़ी में हमे सभी के सहयोग की आवश्यकता है और हमें मिलकर यह लड़ाई लड़नी है।कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम के लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य अमला पुरजोर प्रयास कर रहा है। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने विधायक चिंतामणि महाराज के पहल पर साधुवाद दिया और कहा इससे प्रशासन का मनोबल बढ़ता है ।उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से पुनः सहयोग की अपील की है ।नागरिक जिला राहत कोष बलरामपुर-रामानुजगंज के खाता क्रमांक 3808808340 एवं आईएफएससी कोड CBIN0281579 सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बलरामपुर में स्वेच्छानुसार सहयोग कर सकते हैं।