♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाएगा ट्रेड यूनियन काउंसिल ….. हुई महत्वपूर्ण बैठक ….लिया गया ये निर्णय …. बैठक में हुए ये सभी शामिल …

 

रायगढ़. ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह सचिव श्याम जायसवाल ने बताया कि ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ की बैठक वरिष्ठ साथी प्रमोद शराफ की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के संबंध में चर्चा की गई. बैठक में ट्रेड यूनियन काउंसिल के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह सचिव श्याम जायसवाल कोषाध्यक्ष सुनील मेघमाला छत्तीसगढ़ दवा प्रतिनिधि संघ के साथी एस बी सिंह, साथी खगेश पटेल छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव सेठी छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के साथी विष्णु यादव, साथी ओमप्रकाश डनसेना, साथी नकुल सोन सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के साथी के के एस ठाकुर छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के साथी कान्हा लाल बरेठ, साथी बेहरा छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर्स संघ के साथी गोपाल नायक छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ के साथी रविंद्र चौबे इप्टा रायगढ़ के साथी भरत निषाद, साथी श्याम देवकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के एस एल प्रधान,के. आई. टी कर्मचारी संघ के साथी अनिस सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे. बैठक में वर्तमान स्थिति में श्रम कानून में हो रहे संशोधन के संबंध में चर्चा की गई. मजदूर एवं कर्मचारी हितो पर हो रहे कुठाराघात पर चर्चा की गई. सभी वक्ताओं ने माना कि वर्तमान में मई दिवस की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है. इसलिए इसके आयोजन में और अधिक भागीदारी की आवश्यकता है.

इसलिए मई दिवस को और अधिक जोश खरोश से मनाये जाने का निर्णय लिया गया. बिलासपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के साथी अगस्तुस एक्का, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के साथी विकास पटेल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के कामरेड अनिता नायक, जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के सचिव वासुदेव शर्मा जी लोको पायलट रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के साथी डी के सिँह संयुक्त किसान मोर्चा के साथी मदन पटेल, छत्तीसगढ़ किसान सभा के साथी लंबोदर साव छत्तीसगढ़ कोटवार संघ के साथी श्याम लाल चौहान ने बैठक के निर्णय पर सहमति व्यक्त करते हुए सक्रिय भागीदारी हेतु आशवस्त किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 मई को 5 बजे सत्ती गुड़ी चौक से रैली निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्ग स्टेशन चौक,गांधी प्रतिमा,सुभाष चौक,हटरी चौक,सिटी कोतवाली,हंडी चौक होते हुए वापस सत्ती गुड़ी चौक आयेगी और शहीदों की श्रद्धांजलि पश्चात सभा मे तब्दील हों जाएगी. सभी संगठनों के साथियों से निवेदन है अपने संगठन के बैनर अवश्य लेकर आएं ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close