खाद्य मंत्री के निर्देश पर बगैर राशनकार्ड वाले ग्रामीणों को चावल और दाल का वितरण…हर ग्राम पंचायत में 200 kg का स्टॉक…भाजपा नेता अंचल ने मंत्री अमरजीत का जताया आभार..यह रखी मांग..
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए लॉक डाउन के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप जिनके पास राशनकार्ड नहीं है, उन ग्रामवासियों को निःशुल्क चावल प्रत्येक ग्रापं में 200 Kg उपलब्ध कराया जा रहा है,साथ ही दाल का वितरण भी किया जा रहा है,ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित ग्राम पंचायत बिशुनपुर में मंगलवार की दोपहर ऐसे लोगो को खाद्यान्न वितरण सम्पन्न हुआ। खाद्यान्न वितरण के पश्चात भाजपा के युवा नेता अंचल राजवाड़े ने खाद्यमंत्री अमरजीत भगत से मोबाईल फोन से बात कर इस महत्वपूर्ण कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया,साथ ही मंत्री भगत से चावल, दाल के साथ-साथ आगामी तीन माह के लिए तेल, मसाले, आटा, सोयाबीन बड़ी नमक, आलू, चना आदि सब्जी निःशुल्क वितरण करने का मांग भी किया। गाँव की सरपंच श्रीमती ऊषा पैंकरा ने भी खाद्य मंत्री को साधुवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अंचल किशोर राजवाड़े, सरपंच श्रीमती ऊषा पैंकरा जी,सचिव बृजभान सिंह, पूर्व सरपंच सुनील पैकरा, रोजगार सहायक नरेश राजवाड़े, धनेश्वर राजवाड़े, रामकुमार राजवाड़े, पूर्व पंच मैनेजर कुजूर सहित 20 लाभान्वित ग्रामवासी उपस्थित रहे।