गजब की व्यवस्था… केल्हारी अस्पताल में डॉक्टर व स्टॉफ के लिए ही नही मास्क और सेनेटाइजर… विधायक कमरो ने खुद गाड़ी चला..जा कर पहुंचाया…प्रशासनिक गम्भीरता पर प्रश्न..?
कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरी सरकार लगी हुई है ऐसे में कोरिया जिले के केल्हारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों व स्टॉफ तक के लिए मास्क और सेनेटाइजर न होना प्रशासनिक गम्भीरता पर प्रश्न चिन्ह लगता है। लेकिन स्थानीय विधायक गुलाब कमरो को जैसे ही इसकी जानकारी मिली कि केल्हारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों व स्टाफ के लिए माक्स व सेटेनाइजर नही है। उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए स्वयं वाहन चलाते केल्हारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर डॉक्टरों व स्टाफ को माक्स व सेटेनाइजर प्रदान कर हर सम्भव मदद का दिया भरोसा। वहीं केल्हारी में सब्जी विक्रेताओं,वन अमला व आमजनों को भी वितरण कर लॉक डाउन का पालन करने अपील की।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह,जिला महामंत्री रामनरेश पटेल,जनपद सदस्य मकसूद आलम, जिला पंचायत विधायक प्रतिनिधि शैलजा सिंह, विधायक जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह व इमरान उपस्थित रहे।