बड़ी खबर::कोरिया में धारा 144 का उल्लंघन…मेडिकल स्टोर और होटल संचालक के खिलाफ FIR… एसपी खुद पहुंचे मौके पर…कोरोना वायरस..लॉक डाउन…
लॉक डाउन के बीच कोरिया जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां के एक मेडिकल और होटल संचालक के खिलाफ एफआईआर हो गयी है।
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है। कोरिया जिले में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। कल कोरिया एसपी चंद्रमोहन सिंह देर शाम लॉक डाउन का जायजा लेने चरचा पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि मोदी मेडिकल स्टोर्स में ग्राहकों के अलावा अन्य लोगो की भीड़ लगी हुई है। इसी प्रकार होटल संचालक उमाशंकर मोदनवाल भी होटल खोल ग्राहकों को मिठाई आदि दे रहा है। इस पर एसपी ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर मोदी मेडिकल स्टोर के संचालक दशरथ मोदी व होटल व्यवसायी उमाशंकर मोदनवाल के खिलाफ मामला दर्ज करने के सख्त आदेश दिए। जिसके बाद दोनों व्यापारियों के खिलाफ भादवि की धारा 188 के अंतर्गत FIR दर्ज कर लिया गया है।