कोरोना को लेकर कांग्रेस नेता सौरभ ने स्वास्थ्य मंत्री से पूछा प्रश्न… स्वास्थ्य मंत्री ने कहा…बड़ा जागरूक सवाल किया आपने…देखे वीडियो…
कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए WHO के निर्देशानुसार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने मुंबई से लौटने के बाद एक तरफ खुद को होम आइसोलेट कर लिया है वही दूसरी तरफ आधुनिक संसाधनों के माध्यम से प्रदेश में पैनी नजर बिछाए हुए है, उसी का नतीजा है कि प्रदेश में अभी तक कोरोना पोस्टिव 9 ही मरीजों की पुष्टि हुई है जिसमे से 2 मरीज ठीक होकर वापस जा चुके है और 2 मरीजों की भी एक दो दिन में ठीक होने की संभावना है।
स्वास्थ्य मंत्री विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ तो लगातार बात संवाद कर ही रहे है साथ ही पार्टी पदाधिकारियों और प्रदेश की आम जनता से भी सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं का हल कर रहे है और उनसे राय भी ले रहे है। इसी क्रम में जिले से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं टी एस बाबा के खास समर्थक माने जाने वाले सौरव मिश्रा ने भी सवाल किया कि क्या ? प्रत्येक जिलों से लोगों का रेंडमली रेपिड कोरोना टेस्ट नही किया जा सकता है, क्या पता कोरोना जमीनी स्तर पर फैल चुका हो और इसकी वास्तविक जानकारी हमें ना हो ?इस संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए कहाँ कि कोरोना जमीनी स्तर पर फैल चुका है ऐसा कोई संकेत अभी प्रदेश में मिला नही है और प्रत्येक जिलों से लोगों का रेंडमली रेपिड कोरोना टेस्ट किये जाने के संदर्भ में कहाँ की बड़ा जागरूक सवाल आपने किया है, बड़ी जागरूकता आपने दिखाई है, आज ही अमेरिका ने इसकी मान्यता दे दी है, हम लोग बंधे हुए है केंद्र सरकार की जो संस्था है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च, ICMR जबतक अनुमति नही दे रहा है तबतक हमको दिक्कत हो रही है।
देखें वीडियो:-