
लॉक डाउन के बीच ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित मरीज को इलाज के लिए बिलासपुर भेजने में मदद की भाजपा नेता अंचल राजवाड़े ने…
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए फूलों के बीच गंभीर रूप से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित एक मरीज को बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर भेजने में भाजपा नेता अंचल राजवाड़े ने मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है।
दरअसल शहर के डॉ.शर्मा हॉस्पिटल में ग्राम-उमापुर रामानुजनगर,जिला-सूरजपुर के राजलाल सिंह की पुत्री ब्रेन-ट्यूमर एवं रक्तअल्पता की बीमारी के उपचार के लिए भर्ती थी। बीती रात 9 बजे डॉ शर्मा ने उसे बिलासपुर में इलाज कराने की सलाह दिया।लॉकडाउन की वजह से एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। परेशान मरीज के परिजनों ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंचल राजवाड़े को फोन कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया। भाजपा नेता ने रात 10 बजे जिला अस्पताल पहुँचकर हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ.सुनील गुप्ता से एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के लिए आग्रह कर डीजल की व्यवस्था कर मरीज एवं परिजनों को रात में ही बिलासपुर भेज दिया।
