लॉक डाउन में सिटी कोतवाली की बड़ी कार्यवाही…एक को विदेश यात्रा छिपाने तो 3 को 144 का उल्लंघन करने पर किया गिरफ्तार…3 वाहन जब्त…195 का किया चालान…
आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश पर कोरिया एसपी चंद्रमोहन सिंह कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान चल रहे लॉक डाउन के दौरान नियम व निर्देशों का उल्लंघन करने वालों कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान 04 व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज अपराध गिरफ्तार करने के अलावा 03 वाहन किया गया जप्त किया गया है। वही MOTER VEHICLE ACT के तहत 195 प्रकरणों में 52,700 रूपये समन शुल्क की वसूल भी की गई।
कोरिया पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह जिला कोरिया के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र पटेल के कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री मोनिका मरावी एवं थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर विमलेश दुबे के द्वारा पूरे देश में संक्रामक रोग कोरोना वायरस (COVID-19) फैलने से रोकने के लिये 21 दिन लॉक डाउन में लागू धारा 144 का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। जिले में समस्त परिवहन सेवाएं परिचालन बंद
किया गया है, इसके बावजूद भी मो.शादाय पिता एजाज, मो. एतेशाम पिता अब्दुल बारी, राकेश कुमार कश्यप पिता सुरेश कश्यप सभी निवासी बैकुण्ठपुर के द्वारा निर्देशों का पालन
नहीं किये जाने पर धारा 188 भादवि के तहत एवं विनोद कृष्ण गुप्ता पिता हनुमान दास गुप्ता निवासी बाजार पारा बैकुण्ठपुर जिला कोरिया छग के द्वारा विदेश भ्रमण की जानकारी छिपाये जाने पर धारा 269, 270, 271, 188 भादवि. महामारी अधि. 1897 की धारा-3 के तहत कार्यवाही की गई है। वही लॉक डाउन के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के तहए 195 प्रकरणों में 52,700 रुपये समन शुल्क वसूल की गई है।