खाते से पैसे निकालने बड़ी तादात में बैंक पहुंचे ग्रामीण…सेंट्रल बैंक के सामने भीड़…सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां…जबकि अन्य बैंक…
लगातार 2 दिनों की छुट्टी के बाद और जनधन के खातों में पैसे आने की खबर, पेंशन व आदि कार्यो के लिए आज सुबह से ही बैंकों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कोरोना वायरस के संक्रमण के एहतियात सोशल डिस्टेंसिंग रखने के आदेश भी जारी हैं। वाबजूद इसके शहर के सेंट्रल बैंक के मेन गेट में भारी भीड़ हैं। बैंक आए ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए बैंक प्रबन्धन द्वारा कोई सिस्टम नही बनाया गया है। यहां का गार्ड भी चैनल गेट के सामने खड़े हो कर केवल निर्देश ही दे रहा है। जब इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस को दी तब उन्होंने भीड़ को अलग कर डिस्टेंस में रहने को कहा। वहीं सेंट्रल बैंक के मुकाबले आईडीबीआई और छग राज्य ग्रामीण बैंक में बकायदा गार्ड और प्यून द्वारा ग्राहकों के बीच दूरी कर उन्हें खड़ा करा कर उनका कार्य कराया जा रहा है।