पत्रकारों और पुलिसकर्मियों को राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने किया… सैनिटाइजर और मास्क का वितरण… कहा सुरक्षा में रहकर करें ड्यूटी…
कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोरिया जिले के भरतपुर- सोनहत विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री गुलाब कमरो अपनी विधानसभा क्षेत्र के अलावा पूरे जिले में घूम- घूम कर मीडिया कर्मियों पुलिसकर्मियों के अलावा अनेक विभाग के कर्मचारियों सहित कोटवार तक को सैनिटाइजर और मास्क का वितरण कर रहे हैं।
इसी कड़ी में बुधवार को राज्य मंत्री गुलाब कमरो जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय मीडिया कर्मियों और घड़ी चौक में उपस्थित पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण करते हुए कहा कि सभी सुरक्षा के दायरे में रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस दौरान एडिशनल एएसपी पंकज शुक्ला, थाना प्रभारी विमलेश दुबे, सहित राज्यमंत्री मीडिया प्रतिनिधि रंजीत सिंह, रविन्द्र सोनी, निजी सहायक सगीर खान व राकेश जायसवाल भी उपस्थित रहे।