
एमएलए अम्बिका सिंहदेव की पहल…नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में बनेगा 50 बिस्तर वाला फुल फैसिलिटी आइसोलेशन वार्ड…कोविड-19 वायरस….
कोरिया जिले में भले ही कोरोनावायरस के एक भी संक्रमित मरीज भले ही ना मिले हो लेकिन लेकिन संदेहास्पद लोगों की वजह से होम आइसोलेशन के लोगों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। यही वजह है कि कोरिया जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए सर्व सुविधा युक्त आइसोलेशन सेंटर ना होने पर बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने चिंता जाहिर करते हुए कलेक्टर कोरिया को पत्र भी लिखा है।
इसी कड़ी में आज जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ उन्होंने आइसोलेशन वार्ड व सेंटर बनाए जाने के लिए सीएमएचओ ऑफिस के निकट खाली पड़े भवनों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के समीप स्थित शासकीय महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र व हॉस्टल में आइसोलेशन सेंटर बनाने का निर्देश उन्होंने दिया है। यहां 50 बिस्तरों का वातानुकूलित व सर्व सुविधा युक्त वार्ड बनाया जाएगा।