सरगुजा IG डांगी ने ग्राउंड जीरो के कोरोना योध्दाओं को दिया 25 हजार रूपए का नगद ईनाम…टीआई विमलेश दुबे सहित 104 पुरस्कृत…
अपनी जान की परवाह किए अपने थाना क्षेत्रों मे योद्धाओं की तरह डटे पुलिस कर्मियों को सरगुजा आईजी रतन लाल डांगी ने नगद ईनाम देकर उनका हौंसला अफजाई किया है। सरगुजा रेंज के पांचों जिलों के 104 पुलिसकर्मियों जिसमे सरगुजा 22, बलरामपुर व जशपुर से 25, सूरजपुर 20 कोरिया 12 पुलिस स्टाफ को जिसमे निरीक्षक 2 उपनिरीक्षक 3 सहा.उपनिरीक्षक 4 प्रधान आरक्षक 9 एवम् आरक्षक 86 शामिल है। बैकुंठपुर थाना प्रभारी विमलेश दुबे व उप निरीक्षक सुरजन राजवाड़े का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
IG डांगी ने बताया ग्राउंड पर काम करने वाले आरक्षकों को ईनाम मे प्राथमिकता दी गई है, जो क्षेत्र मे दीवार की डटे रहकर कार्य कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि स्टाफ का मनोबल बनाए रखने के लिए IG द्वारा लगातार नगद ईनाम दिया जा रहा है। जिससे पुलिसकर्मियों में खुशी का माहौल है।