
अंजुमन बागे फ़िरदौस कमेटी पोंड़ी ने महापौर राहत कोष में दिए 12786 का चेक.. विधायक व महापौर की उपस्थिति में…
चिरमिरी से अरमान हथगेन
कोविड-19 संक्रमण की इस घड़ी में सभी गरीब व असहाय परिवार के लोगो को मदद पहुँचने की नियत से शनिवार को अंजुमन बागे फ़िरदौस कमेटी ने 12786 का सेंट्रल बैंक के नाम चेक प्रदाय किया गया।
विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि इस गंभीर संक्रमण के बीच मुश्लिम समुदाय भी ग़रीबो के लिए राहत राशि महापौर कोष में जमा करवा रहे है. जो निश्चित ही काबिले तारीफ़ है महापौर कंचन ने भी कमेटी को हृदय से साधुवाद दिया।
इस दौरान कमेटी के सदर शेर (शेरू), मसुकुद्दीन, शेख मोहम्मद, आशिफ अली, नसीम अहमद, सब्बीर अहमद, गुलाम साबिर, नवाब खान,राजा मुखर्जी, पार्षद सन्नी चौहथा, संदीप सोनावनी, चंद्रभान बर्मन, व अन्य मौजूद रहे।