पहली बार किसी व्हाटसअप ग्रुप ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी… कोविड-19 की आपदा पर सीएम रिलीफ फंड में दिए 21 हजार…एडमिन पत्रकार सतीश की पहल…
अभी तक आपने सोशल मीडिया में चलने वाले व्हाट्सएप ग्रुप में मनोरंजन अफवाह, व जानकारी आदान-प्रदान होते हुए ही देखा होगा। लेकिन पहली बार किसी व्हाट्सएप ग्रुप ने अपने सामाजिक जिम्मेदारी व दायित्व का निर्वहन करते हुए कोरोना वायरस की आपदा में ₹21 हजार का योगदान दिया है।
प्रशासन-प्रशासन सभी अपने- अपने स्तर से कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पहल कर रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार के आह्वान पर सहयोग राशि भी प्रदान कर रहे हैं, इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में मीडिया जंक्शन नामक वाट्सएप्प ग्रुप में लगभग पत्रकार जुड़े हुए हैं इस ग्रुप में पत्रकारों सहित जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता जुड़े हुए है ,यह मीडिया कर्मी , जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता आपस में मिलकर राशि एकत्रित कर आज प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष को सौंपा है ,निश्चित रूप से इस विषम परिस्थितियों में पत्रकार जहां एक और तमाम प्रकार के संकटो का सामना करते हुए पत्रकारिता के दायित्व का निर्वहन कर रहा है वहीं दूसरी तरफ जो आर्थिक मदद हो सकती है वह भी करके अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन कर रहा है .कोरोना संक्रमण से बचाव व राहत कार्य के लिए सीएम रिलीफ फंड में वाट्सअप ग्रुप मीडिया जंक्शन ने एक पहल करते हुए 21000 रुपए की सहयोग राशि का चेक एसडीएम मनेन्द्रगढ़ आर. पी.चौहान को सौपा। इस दौरान ग्रुप एडमिन सतीश गुप्ता के साथ ग्रुप मेम्बर रंजीत सिंह और संजय सिंदवानी भी उपस्तिथ थे ।सहयोग राशि देने वाले सभी सम्माननीय ग्रुप मेम्बरों का एक नई पहल के लिए ग्रुप एडमिन सतीश गुप्ता ने ग्रुप के सदस्यों को धन्यवाद दिया है और प्रशासन भी मीडिया जंक्शन ग्रुप के एडमिन एवं सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया.