बड़ी ब्रेकिंग::लॉक डाउन में नेतागिरी करना पड़ा काफी महंगा…दो नेता हुए गिरफ्तार… मामला कोरिया जिले का…
कोरिया जिले के चरचा थाने के अंतर्गत बीती रात कॉलोनी के बीच में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर का विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने वहां से खदेड़ दिया। इस दौरान वहां बहुत से राजनीतिक दल के लोग भी पहुंच गए थे। इसी बीच कालरी श्रमिक संगठन के नेता सुभाष नगर निवासी धर्मेंद्र सिंह और मस्जिद दफाई निवासी लाल बहादुर नेतागिरी दिखाते हुए पुलिस से बहस करने लगे। इस पर वहां मौजूद एसपी चंद्रमोहन सिंह ने उन्हें धारा 144 लागू होने की बात पर समझाने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब दोनों और बहस करने लगे तो पुलिसकर्मियों ने तबीयत से उनकी खबर ली और चरचा पुलिस ने उन्हें धारा 144 का उल्लंघन करने की वजह से भादवि की धारा 188 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि सभी लोग कोरोना वायरस के एहतियातन पंचवटी रेस्ट हाउस में बनाए गए आइसोलेशन सेन्टर का विरोध कर रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी के आज 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ाने के बाद पुलिस बल ने चरचा में फ्लैग मार्च कर लोगों को आगाह कर दिया है कि लाक डाउन के दौरान घरों में ही रहे, इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।