लॉक डाउन::कोरिया-सूरजपुर सीमा पर भीषण गर्मी में फटेहाल टैंट और अव्यवस्था के बीच हो रही चौकसी…पटवारियों के भरोसे…
कोविड-19 वायरस की वजह से लॉक डाउन के बीच जिले की सीमाओं में लगायी गयी चौकसी केवल पटवारियों के भरोसे ही छोड़ दी गयी है। ऐसा ही नजारा कोरिया-सूरजपुर सीमा ग्राम माजा भी नजर आ रहा है। जहां एक पटवारी के साथ पुलिस बल का भी मात्र एक आरक्षक ही नजर आ रहा है। भीषण गर्मी के बीच न खाने का ठिकाना, न पीने के पानी की सुविधा के बीच फ़टे टैंट के नीचे ये कोरोना योद्धा अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। जिला व पुलिस प्रशासन को चाहिए कि बेरियर व सीमा में तैनात कर्मियों को कम से कम ठीक ठाक सुविधा उपलब्ध कराए।