अब मर्जी से राहत सामग्री वितरण पर रोक..निगम प्रशासन ने ली जिम्मेदारी…जरुरतमंदो की मदद के लिए महापौर राहत कोष डोनेशन ऑन व्हील जैसा जीनवदायनी-कंचन जायसवाल
राज्य शासन के आदेश के बाद आज सरगुजा जिला प्रशासन ने डोनेशन ऑन व्हील की की शुरुआत कर किसी भी निजी व्यक्तियों द्वारा राहत सामग्री वितरण पर रोकलगादी है तथा पके हुए भोजन और राशन सामग्री वितरण का सत्यापन करने कर्मचारियों की नियुक्ति कर वास्तविक जरूरतमंदों को राशन और सेवा पहुंचाने का काम शुरू किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि राहत सामग्री वितरण के नाम पर धमक चौकड़ी और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने के बाद राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में व्यक्तिगत रूप से राहत सामग्री और भोजन बांटने पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश आज नगरी निकाय संचनालय से जारी किया है इसमें प्रशासन की अंधे देखरेख में लगी समाजसेवी संस्थाओं को छूट दी गई है । परंतु ऐसे लोग जो शासन की बगैर अनुमति के राशन एवं भोजन उपलब्ध करा रहे हैं या वितरण कर रहे हैं उन्हें अब स्थानीय प्रशासन को अपनी सामग्री उपलब्ध करानी होगी जिसका खुला निर्देश दिया जा रहा है।
डोनेशन ऑन व्हील की तर्ज पर महापौर राहत कोष का संचालन –
डोनेशन और व्हील की तर्ज पर नगर निगम चिरमिरी में महापौर राहत कोष बनाया गया है जिसके माध्यम से निगम प्रशासन राहत सामग्री की व्यवस्था के लिए स्थानीय समाज सेवी संस्थाओ से डोनेशन वाली मोटी राशि लेकर शहर के असहाय लोगो तक उन्हें भोजन की व्यवस्था का जिम्मा लिया गया है । स्थानीय प्रशासन ने महापौर राहत कोष बनाकर स्थानीय संस्थाओं को इसमें अपना सहयोग करने की बात कही है इसको लेकर कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह ने भी जिले स्तर पर इस बात की जानकारी सम्बंधित सभी राजस्व अधिकारियों को देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है । और निगम कमिश्नर सुश्री सुमन राज एवं महापौर कंचन जायसवाल के साथ इस कार्य की जमीनी स्तर पर मॉनीटरिंग करते हुए नगर पालिक निगम चिरमिरी के समस्त वार्डो का निरिक्षण कर पके हुए भोजन वितरण करने वाली संस्थाओं के साथ निगम अथवा प्रशासन के सदस्य भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे जो टीम संस्थाओं के साथ जाकर जरूरतमंदों का निरिक्षण कर उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराएगी । या वह संस्थाये अपनी सामग्रियों को निगम प्रशासन तक पहुचायेगी जिसका वितरण निगम प्रशासन अपनी व्यवस्था अनुरूप करेगा ।
राज्य शासन के आदेश पर निगम कमिश्नर से चर्चा कर इस आदेश का पालन जमीनी स्तर पर किया जा रहा है । शहर एक भी अंतिम व्यक्ति भूखा न रहे यह हमारी पहली प्रथमिकता होगी, जिसका पालन हम सभी एक जुट होकर कर रहे है । लॉक डाउन की अवधि आगे बढ़ने से हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है ।
कंचन जायसवाल
मेयर