♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

प्रशासन और पत्रकार इलेवन के बीच हुआ रोमांचक मैच..आखिरी बाल तक चला मुकाबला…फिर जीत हुई….कलेक्टर का आल राउंडर प्रदर्शन… SP की शानदार फील्डिंग..

अनूप बड़ेरिया
गणतंत्र दिवस के अवसर पर SECL ग्राउंड बैकुंठपुर में जिला प्रशासन और पत्रकार इलेवन के बीच एक सद्भावना मैच खेला गया। जिला प्रशासन की कप्तान सुश्री मेघा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 15 ओवर में जिला प्रशासन ने 143 रन बनाए।
जिला प्रशासन की ओर से एडिशनल एसपी रोहित झा ने सर्वाधिक 47, एडीजे विनय प्रधान ने 23, कलेक्टर विनय लंगेह ने 11, SDM सोनहत अमित सिन्हा ने 9, जनपद CEO विनय कश्यप ने 17, मनरेगा पीआरओ रूद्र ने 7, तहसीलदार मनहरण सिंह ने 6, सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान व कैप्टन मेघा ने 1-1 रन का योगदान दिया।
पत्रकार इलेवन की ओर से नितिन ने 2, अनूप बड़ेरिया, दीपक सिंह, अमित सोनी, अतुल और अरुण जैन ने 1-1 विकेट लिया। इस दौरान पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल ने शानदार कमेंट्री कर लोगो को काफी गुदगुदाया।
वहीं प्रेस क्लब की ओर से ओपनर अनूप बड़ेरिया ने 19, दीपक चौहान ने 21, नितिन ने 47, अतुल ने 19, अमित सोनी ने 7, अरुण जैन ने 4 रनों के योगदान दिया। मैच काफी रोमांचकारी रहा। आखिरी ओवर में पत्रकार इलेवन को जीत के लिए 8 रन चाहिए था। पर मात्र 4 रन ही बन पाए और पत्रकार केवल 139 रन बना पाई। रोमांच से भरे इस मैच को जिला प्रशासन इलेवन ने यह मैच 4 रनों से जीत लिया। कलेक्टर विनय लंगेह ने शानदार ऑल राउंडर प्रदर्शन करते हुए 1 विकेट भी हासिल किया, पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल ने शानदार फील्डिंग के अलावा बॉलिंग में भी 1 तो वहीं तहसीलदार मनहरण सिंह ने भी एक विकेट झटके। कलेक्टर विनय लंगेह और एसपी त्रिलोक बंसल ने विजेता टीम की कप्तान सहायक जनसम्पर्क अधिकारी मेघा को विजेता व पत्रकार इलेवन की कप्तान जूही खातून को उपविजेता ट्राफी तथा मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप में एडिशनल एसपी रोहित झा व नितिन को दिया गया। कलेक्टर विनय लंगेह ने कहा कि खेल में में हार-जीत लगी रहती है। लेकिन दोस्ताना माहौल में सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस तरह के खेल आयोजन होते रहना चाहिए।
जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर विनय लंगेह, पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल, एडीजे विनय प्रधान, एडिशनल एसपी रोहित झा, सोनहत SDM अमित सिन्हा, जनपद बैकुंठपुर CEO विनय कश्यप, तहसीलदार मनहरण सिंह राठीया, नपा सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान, सहायक जनसंर्पक अधिकारी मेघा, मनरेगा पीआरओ रुद्रनारायण मिश्रा, महेश मिश्रा सहित अनेक अधिकारी व पत्रकार इलेवन की ओर से फारुख ढेबर, चंद्रकांत पारगिर, अनूप बड़ेरिया, प्रविंद्र सिंह, योगेश चंद्रा, अमित सोनी, सम्वर्त रूप, अरुण जैन,जूही खातून, कमरून निशा, दीपक सिंह चौहान, प्रशांत मिश्रा, राजेश राज गुप्ता, महेंद्र पांडेय, अतुल व नितिन उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close