♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

महिला अफसर और जनप्रतिनिधि रहे अतिथि.. कलेक्टर और अफसरों के साथ पत्रकारो ने खेला क्रिकेट…सद्भावना कप क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की टीम बनी चैम्पियन..

अनूप बड़ेरिया

मनेन्द्रगढ़/ गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित आमाखेरवा ग्राउंड में जिला प्रशासन व एमसीबी प्रेस क्लब के बीच सद्भावना कप क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन की खास बात यह रही कि एक और जहा महिला अफसरों और जनप्रतिनिधियों जहां अतिथि रहे तो कलेक्टर और अफसरों के साथ पत्रकारो ने सदभावना मैच खेला। रोमांचक मैच में जिला प्रशासन की टीम ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। मैच का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं खेलप्रेमी दर्शक मैदान में उपस्थित रहे।

मैच की अतिथि जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, नपाध्यक्ष मनेंद्रगढ़ प्रभा पटेल, नगर पंचायत नईलेदरी अध्यक्ष सरोज यादव, संयुक्त कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर, अभिलाषा पैकरा, नायब तहसीलदार अंकिता पटेल, नगर पंचायत खोंगापानी की पूर्व अध्यक्ष निर्मला चतुर्वेदी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस की प्रक्रिया संपन्न कराई। टॉस जीतकर जिला प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवर के मैच में जिला प्रशासन ने 154 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वाधिक 32 रन कलेक्टर पीएस ध्रुव ने बनाए वहीं विधायक गुलाब कमरो ने भी बखूबी उनका साथ दिया। प्रेस क्लब की तरफ से रविकांत सिंह ने 2 और दिनेश द्विवेदी ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीबी प्रेस क्लब ने धुुंआधार शुरूआत की और ओपनर बल्लेबाज सुजीत शाह की आक्रामक बल्लेबाजी की मदद से टीम को 3 ओवरों में 40 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया, लेकिन इसके बाद जिला प्रशासन की सधी गेंदबाजी और कड़े क्षेत्ररक्षण की वजह से प्रेस क्लब की टीम लड़खड़ा गई और निर्धारित 12 ओवरों में कुल 114 रन ही बना सकी। इस प्रकार जिला प्रशासन की टीम ने 40 रनों से मैच जीतकर सद्भावना कप अपने नाम कर लिया। अतिथियों के द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी से पुरस्कृत किए जाने के साथ ही मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कलेक्टर पी एस ध्रुव, बेस्ट बॉलर कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह, बेस्ट बैट्समेन आरक्षक गिरी, बेस्ट फिल्डर वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत शुक्ल को प्रदान किया गया। इनके अलावा मैच के अंपायर, कमेंट्रेटर और स्कोरर को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में पत्रकार रामचरित द्विवेदी के द्वारा आयोजन को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी के प्रति मंच से आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम मे जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, तहसीलदार अशोक सिंह, आर आई संदीप सिंह, पटवारी सुरेंद्र पाल सिंह, जिला खाद्य अधिकारी संजय ठाकुर, अंपायर सुमित जायसवाल, गोविंद कुम्भकार, स्कोरर किमिन्द्र साहू, कमेंट्रेटर संजय श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, तहसीलदार अशोक सिंह, आर आई संदीप सिंह, पटवारी सुरेंद्र पाल सिंह, जिला खाद्य अधिकारी संजय ठाकुर सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

ये बने खिलाड़ी-

प्रेस क्लब की टीम
कैप्टन रंजीत सिंह,श्रीकांत शुक्ला, मृत्युंजय चतुर्वेदी,रामप्रसाद गुप्ता, रामचरित द्विवेदी, सतीश गुप्ता, सरवर अली, रफीक मेमन,अरुण श्रीवास्तव, अभिजीत मुखर्जी,गुरदीप अरोरा,धीरेन्द्र विश्वकर्मा,दिनेश द्विवेदी, शुद्धलाल वर्मा, रविकांत सिंह,शराफत अली, विनीत जायसवाल,सुजीत शाह, राहुल द्विवेदी, अशोक श्रीवास्तव,शिवनारायण यादव नीलेश प्रताप सिंह,मनीराम सोनी,अशफाक अहमद पत्रकार राजेश सिन्हा व राकेश मेघानी।

प्रशासन की टीम
विधायक गुलाब कमरो, कलेक्टर पी एस ध्रुव, एसडीएम अभिषेक कुमार, डिप्टी कलेक्टर प्रीतेश राजपूत, तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त, तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव, डीएसपी रूपेश डांडे, टीआई सचिन सिंह, निरीक्षक तीरथ रात्रे, नोडल खेल अधिकारी गोपाल सिंह, इश्तियाक खान, प्रभात गिरी, सतीश द्विवेदी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close