रुके नही… झुके नही…थके नही हम के कदम कदम…लगातार 3 हफ़्तों से मानव सेवा में तत्पर…हम सेवा संस्था लॉक डाउन में भूखों को दे रही निवाला…
कोविड-19 वायरस की महामारी की वजह से चल रहे लॉक डाउन में कोरिया जिले की हम सेवा संस्था चिरमिरी के द्वारा पिछले 3 सप्ताह से लगभग 400 पैकेट भोजन जरूरतमंदों, बाहर के फंसे हुए, असहाय व निराश्रित लोगो को नगर निगम के माध्यम से वितरित किया जा रहा है।
इस मुहिम में अंजुमन रजा-ए-मुस्तफा कमेटी हल्दीबाड़ी के सदर, शेख इस्माईल,अब्दुल अजीज, इशरतुल्लाह साहब,बरकतुल्लाह, नौशाद मोबाइल, अशरफी,चंदन भाई आदि का सहयोग रहता है। हम सेवा संस्था ने अपील की है कि आप भी इस संकट की घड़ी में हम सेवा संस्था में दान कर सकते है।
सहयोग हेतु सम्पर्क नंबर :-
9826109041 शेख इस्माइल
9713588068 बिलाल अंसारी
7470313233 परवेज (बंटी )