♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

व्हाट्सएप ग्रुप में मजदूरों को जमाती बता फैला दी अफवाह…एडमिन के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही…

उत्तरकाशी के बड़कोट में वॉट्सएप ग्रुप पर जमातियों के नाम पर अफवाह फैलाना एक शख्स को भारी पड़ गया. पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए ना सिर्फ वॉट्सएप ग्रुप के सारे आपत्तिजनक मैसेज डिलीट कर दिए, बल्कि गलत मैसेज फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया. आरोपी ने वॉट्सएप ग्रुप पर अफवाह फैलाई थी कि गांव में 11 जमाती जंगल के रास्ते घुस रहे हैं, जो गांववालों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.
जैसे ही यह मैसेज वॉट्सएप पर फैलना शुरू हुआ, पुलिस और खुफिया विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर कुछ लोगों पकड़ लिया. थाने ले जाकर इनसे पूछताछ की गई और उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया. पूछताछ के दौरान उन लोगों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं और उत्तरकाशी के गजोली में मजदूरी करते हैं. ठेकेदार ने उन्हें ना तो खाना दिया ना ही उनकी मजदूरी दी गई. पिछले दो दिनों से कुछ नहीं खाया है. इसलिए जंगल के रास्ते अपने घर की तरफ निकल पड़े थे .उत्तरकाशी के पुलिस सुपरिटेंडेंट पंकज भट्ट ने बताया कि अफवाह फैलाने वाले शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा मजदूरों के ठेकेदार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ पूरी सख्ती के साथ निपटा जाएगा. आज तक

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close